मो० शबा की रिपोर्ट
तेनुघाट --- तेनुघाट डैम का रविवार को शाम चार फाटक खुला हुआ है। वहीं लगातार बारिश होने के कारण दामोदर नदी का जलस्तर लगातार बढ़ गया था, जिस कारण डैम का दस रेडियल गेट खोला गया था, मगर पिछले दो दिनों से बारिश कम होने पर रविवार को को डैम का जलस्तर 851.50 फीट हो गया और उसके बाद गेट बंद होने के बाद अभी चार गेट खुला हुआ है जिसमें से 19,000 क्यूसेक पानी डिस्चार्ज हो रहा है। उक्त बातों कि जानकारी तेनुघाट डैम के सहायक अभियंता मंगल देव सिंह ने बताया और कहा कि ऐसे में जिला प्रशासन ने इसको लेकर लोगों को सतर्क भी किया है। दामोदर किनारे रहने वाले लोग और दामोदर नदी में मछली मारनेवाले और स्नान करने वाले लोगो को जिला प्रशासन के द्वारा आगाह करते हुए इसकी जानकारी दे दी गई है। जरूरत पड़ने पर और भी रेडियल गेट खोलने की बात कही गई है।
0 Comments