डी ए वी पब्लिक स्कूल तेनुघाट में आयोजित हुआ ‘येलो डे’(पीला दिवस)
मो० शबा की रिपोर्ट
तेनुघाट ---- बच्चों के सर्वागीण विकास में पठन-पाठन के साथ-साथ खेल-कूद एवं पाठ्य सहगामी क्रियाओं का भी अहम योगदान होता हैं। इस बात को ध्यान में रखते हुए विद्यालय की वरिष्ठ शिक्षिका लक्ष्मी कुमारी गुप्ता (सी सी ए प्रमुख), मो. असगर अली के निर्देशन में काजल कुमारी, अंजू कुमारी एवं श्यामली कुमारी ने बच्चों को आज पीले रंग के वस्त्र धारण कर आने तथा नास्ता, फल सब पीले रंग के लाने के जो निर्देश दिए। उसी अनुरूप कक्षा एल के जी से दूसरी के बच्चे पीले परिधान में सज-सँवरकर आज के इस येलो डे में उपस्थित होकर इस कार्यक्रम को सुन्दर एवं आकर्षक बना दिए। इस अवसर पर बच्चों के बीच प्राचार्या स्तुति सिन्हा ने पीले रंग की उपयोगिता के बारें में बताते हुए कहा कि सनातन धर्म में पीले रंग का बड़ा महत्व है। इसका संबंध देव गुरु वृहस्पति से है। ये रंग जीवन में ऊर्जा, सभ्यता, संस्कार, समृद्धि एवं मंगल का सूचक है और हमारे जीवन में यह रंग बड़ा ही उपयोगी है।
0 Comments