ऐतिहासिक बिसुआ मेला को राजकीय मेला का दर्जा प्रदान किया जाएगा। :-माननीय मंत्री उद्योग, श्रम, नियोजन, प्रशिक्षण एवं कौशल विकास विभाग ,झारखंड सरकार*
*आज दिनांक 14.04.2025 को बसंतराय प्रखंड के अंतर्गत बसंतराय तालाब में माननीय मंत्री उद्योग, श्रम, नियोजन, प्रशिक्षण एवं कौशल विकास विभाग ,झारखंड सरकार श्री संजय प्रसाद यादव के द्वारा विसुआ मेला का शुभारंभ किया गया।*
*कार्यक्रम की शुरुआत माननीय मंत्री श्री संजय प्रसाद यादव, जिला दंडाधिकारी सह उपायुक्त श्री जिशान कमर, उपविकास आयुक्त श्रीमती स्मिता टोप्पो ,अपर समाहर्ता श्रीमती प्रेमलता मुर्मू ,अनुमंडल पदाधिकारी श्री वैद्यनाथ उरांव, प्रखंड प्रमुख ,अल्पसंख्यक आयोग के सदस्य सहित स्थानीय जनप्रतिनिधियों के द्वारा संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर की गई।*
*कार्यक्रम को संबोधित करते हुए माननीय मंत्री के द्वारा बताया गया कि अगले साल इस जिला के ऐतिहासिक बिसुआ मेला को राजकीय मेला का भी दर्जा मिल जाएगा। बस कुछ विभागीय प्रक्रिया रह गई है। ऐतिहासिक बसंतराय तालाब में पूजा-अर्चना के लिए भारी संख्या में श्रद्धालुओं का आगमन शुक्रवार से ही प्रारंभ हो गया था। पौराणिक मान्यताओं के अनुसार बसंतराय तालाब में स्नान कर साक्षात देवता सूर्य की पूजा-अर्चना होती है। हर वर्ष आयोजित होने वाले मेले में सफाहोड़ समाज के लोग अपने इष्ट गुरु के साथ यहां आकर पूजा-अर्चना करते हैं। उन्होंने कहा कि इस प्राचीन बसंतराय तालाब में नहाने से शरीर की बीमारियां भी खत्म हो जाती है।आने वाले समय में बसंतराय तालाब के सौंदर्यीकरण का कार्य, तालाब में बोटिंग की शुरुआत एवं दुकानों के निर्माण कराए जाएंगे। कार्यक्रम के दौरान माननीय मंत्री के द्वारा डॉ0 भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की गई।*
*इस दौरान उपायुक्त ने बताया कि बिसुआ मेला आदिवासी व गैर आदिवासी के सांस्कृतिक धरोहर,धार्मिक आस्था ,सामाजिक समरसता और सांस्कृतिक विविधता का प्रतीक है।*
*मौके पर प्रखंड विकास पदाधिकारी वसंतराय, थाना प्रभारी वसंतराय एवं स्थानीय जनप्रतिनिधि एवं प्रखंड कर्मीगण मौजूद थे।*
0 Comments