गोड्डा जिला में पदस्थापित से अ नि ब्रह्मा देव यादव पुलिस अधीक्षक कार्यालय में कार्यरत थे अचानक तबीयत बिगड़ जाने के कारण संगठन के सारे सदस्यों के द्वारा सदर हॉस्पिटल गोड्डा ले जाया गया
तत्पश्चात स्थिति नाजुक होने के कारण चिकित्सक महोदय द्वारा बेहतर इलाज हेतु भागलपुर रेफर कर दिए गए त्वरित कार्रवाई करते हुए संगठन के कोषाध्यक्ष राजनाथ यादव भागलपुर ले गए अस्पताल में भर्ती कराया गया आज दिनांक 14 4 2025 के समय करीब 9:00 बजे सुबह सर जी अंतिम सांस लिए बड़ी दुख के साथ कहना पड़ रहा है कि इस दुख की घड़ी में जिला के एसपी महोदय मेजर सर पुलिस एसोसिएशन के सारे पदाधिकारीयों एवं मेंस एसोसिएशन के सारे पदाधिकारीयों साथ में पूरे गोड्डा जिला के पुलिस परिवार संगठन के अध्यक्ष महोदय श्रीकांत मरांडी सर सचिव करम सिंह मुंडा उपाध्यक्ष राजेश पांडे संयुक्त मंत्री विजय राम एवं गोंडा जिला के समस्त पुलिस परिवार उनकी आत्मा की शांति के लिए ईश्वर से प्रार्थना करते हैं साथ ही जिला के कप्तान महोदय की उपस्थिति में सलामी दिया गया एवं बड़ी सम्मान के साथ उनके परिवार की उपस्थिति में सहायता राशि के साथ उनके गांव गया जिला बिहार के लिए भेजा जा रहा है मैं पुण नम्र निवेदन करना चाहता हूं कि इस दुख की घड़ी में सभी पुलिस परिवार उनके साथ हैं जय हिंद सर जय हिंद सर को शत-शत नमन
0 Comments