उद्यम निबंधन को ले जागरूकता शिविर कल।
========================
उद्योग विभाग, झारखण्ड के निदेशानुसार एमएसएमई (MSMEs) इकाईयों को बढ़ावा देने के उद्देश्य से दिनांक 29.03.2025 को पूर्वाह्न 11.30 बजे से उद्यम निबंधन (UDYAM Registration) हेतु एक दिवसीय शिविर का आयोजन जिला उद्योग केन्द्र, कैम्प कार्यालय, नियर समाहरणालय, बोकारो में किया जा रहा है।
इस शिविर में इच्छुक उद्यमियों का उद्यम निबंधन निःशुल्क किया जायेगा। इसको लेकर जिले के सभी उद्यमी / व्यवसायी / लघु कुटीर उद्योगो के उद्यमी के निबंधन हेतु आधार कार्ड, पैन कार्ड, बैंक पासबुक, आधर लिंक मोबाईल के साथ जिला उद्योग केन्द्र में आयोजित निर्धारित शिविर में हिस्सा लें।
इस बाबत विशेष जानकारी के लिए जिला में ई०ओ०डी०बी० प्रबंधक, श्री विकास प्रकाश, मोबाइल न. 7004730486 से संपर्क किया जा सकता है।
0 Comments