उत्पाद विभाग ने चलाया छापेमारी अभियान,गुप्त सूचना पर की कार्रवाई।
========================
मारूति आल्टो एलएक्स वाहन जेएच 10 एसी 5939 से 336 पीस 133.56 लीटर शराब बरामद, पेटरवार थाना क्षेत्र का मामला।
उपायुक्त श्रीमती विजया जाधव के निर्देशानुसार एवं सहायक आयुक्त उत्पाद बोकारो के मार्गदर्शन में ईद , सरहुल एवं रामनवमी के मद्देनजर अवैध शराब के विरुद्ध में जिला उत्पाद बल ने छापेमारी अभियान चलाया।
इस क्रम में पेटरवार थाना क्षेत्र के अंगवाली में गुप्त सूचना के आधार पर सड़क किनारे खड़े सिल्वर रंग के मारुति ऑल्टो एलएक्स वाहन संख्या JH 10 AC 5939 की तलाशी लेने पर गाड़ी के पिछले सीट एवं डिक्की से 10 कार्टून में 111 व्हिस्की 750 ml का कुल 120 पीस, 4 कार्टून में स्टर्लिंग B7 व्हिस्की 180 ml का कुल 192 पीस एवं 1 कार्टून में स्टर्लिंग B7 व्हिस्की 375 ml का कुल 24 पीस (कुल 336 पीस 133.56 लीटर) बरामद किया गया।
मामले में संलिप्त अभियुक्तों पर उत्पाद अधिनियम की सुसंगत धाराओं के आधार पर अभियोग दर्ज किया जा रहा है। छापेमारी दल में निरीक्षक उत्पाद बिजय कुमार पाल,अवर निरीक्षक सदर-सह-तेनुघाट सन्नी विवेक तिर्की, अवर निरीक्षक बेरमो-सह-चंदपुरा महेश दास उपस्थित थे।
0 Comments