Translate

पेटरवार प्रखंड अंतर्गत उलडडा स्थित डैफोडिल पब्लिक स्कूल प्रांगण में सुकोकाई कराते यूनियन इण्डियन झारखंड शाखा की ओर से विद्यालय के छात्र-छात्राओं को कराते की प्रशिक्षण दिया गया।

मो० शबा की रिपोर्ट 

तेनुघाट ---- पेटरवार प्रखंड अंतर्गत उलडडा स्थित डैफोडिल पब्लिक स्कूल प्रांगण में सुकोकाई कराते यूनियन इण्डियन झारखंड शाखा की ओर से विद्यालय के छात्र-छात्राओं को कराते की प्रशिक्षण दिया गया। इस कराते प्रशिक्षण में 400 छात्र- छात्राएं शामिल हुए।डेफोडिल पब्लिक स्कूल के निदेशक विनोद कुमार नापित ने बताया कि आज के युग में कराते का प्रशिक्षण छात्रों को लेना आवश्यक है। यह आत्म रक्षा हेतु बहुत ही जरूरी है। यह एक तरह का खेल भी है जो शारीरिक एवं मानसिक तौर पर मजबूती के साथ आत्म रक्षा के गुण सीखाए जाते हैं। इस तरह प्रशिक्षण लगभग सभी विद्यालय में सिखाया जाना चाहिए। विनोद नापित ने आगे बताया कि हमारे विद्यालय का यह नया विषय है। इसका मकसद है कि हमारे विद्यालय से शिक्षा प्राप्त करने बाद निकले छात्रों में सभी गुण मौजूद हो। पढ़ाई के साथ शारीरिक रूप से स्वस्थ और मानसिक रूप से मजबूत हो ताकि किसी भी क्षेत्र में अपना परचम लहरा सके। साथ ही अपने माता पिता, गांव एवं विधालय का नाम रोशन करें। इस मौके पर प्राचार्य आशा कुमारी, राजेंद्र कुमार नापित सहित विधालय के सभी शिक्षा कर्मी मौजूद थे।

Post a Comment

0 Comments