Translate

बहादूरपुर-कसमार खैराचातर बंगाल सीमा पथ परियोजना एवं अन्य के लिए भूअर्जन का मामला।

24 व 25 मार्च को पंचाटी के लिए लगेगा शिविर। 

======================= 

बहादूरपुर-कसमार खैराचातर बंगाल सीमा पथ परियोजना एवं अन्य के लिए भूअर्जन का मामला। 

======================= 

 बहादूरपुर-कसमार खैराचातर बंगाल सीमा पथ परियोजना एवं अन्य के लिए भूअर्जन के कार्य में अपेक्षित प्रगति नहीं है। वैसे पंचाटी जिन्होंने अभी तक मुआवजा प्राप्त नहीं किया है एवं मुआवजा हेतु दावा/आवदेन समर्पित नहीं किया है, संबंधित दावा/आवेदन तथा आवश्यक कागजात प्राप्त करने हेतु उपायुक्त श्रीमती विजया जाधव के निर्देशानुसार कसमार अंचल अन्तर्गत निम्न स्थानों पर कर्मियों की प्रतिनियुक्ति करते हुए शिविर का आयोजन किया गया है। 

- संबंधित अमीन का नाम: श्री अनोज कुमार, श्री शरत चन्द्र महतो एवं श्री अजित किशोर। निर्धारित तिथि एवं समय : 24.03.2025 को 10:00 बजे पूर्वाह्न से, अंचल का नाम : कसमार, मौजा का नाम : बगियारी, खुदीबेड़ा स्थल:‌ सिंहपुर पंचायत भवन।

- संबंधित अमीन का नाम: श्री अनोज कुमार, श्री शरत चन्द्र महतो एवं श्री अजित किशोर। निर्धारित तिथि एवं समय : 25.03.2025,10:00 बजे पूर्वाह्न। अंचल का नाम : कसमार, मौजा का नाम : गर्री एवं मंजुरा। स्थल: गर्री पंचायत भवन।

इस बाबत अपर समाहर्ता मो. मुमताज अंसारी ने सभी प्रतिनियुक्त कर्मियों को निदेश दिया है कि उक्त शिविर में ससमय उपस्थित रहकर रैयतों से अर्जित भूमि से संबंधित कागजातों के साथ दावा/आवेदन प्राप्त करेंगे तथा प्राप्त दावा/आवेदनों पर आवश्यक जाँच उपरान्त भुगतान हेतु जिला को अनुशंसा करेंगे।

Post a Comment

0 Comments