Translate

तेनुघाट से प्रयाग जा रही अर्टिगा कार बिहार के सासाराम के आगे कूदरा में एक टेलर से टकराई।

मो० शबा की रिपोर्ट 

तेनुघाट ---- तेनुघाट से प्रयाग जा रही अर्टिगा कार बिहार के सासाराम के आगे कूदरा में एक टेलर से टकराई। जिसमें तेनुघाट के समाज सेवी सह कोयला व्यवसाई दीपक कुमार गुप्ता की हालत गंभीर बताई जा रही है। उसे एंबुलेंस के जरिए ला कर मेदांता अस्पताल रांची में भर्ती कराया गया है। वहीं उनकी माता उर्मिला गुप्ता का मौत घटना स्थल पर ही हो गई। सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार शुक्रवार रात नौ बजे दीपक अपने सभी परिवार के साथ प्रयाग कुंभ स्नान करने जा रहे थे। अचानक अर्टिगा गाड़ी अनियंत्रित होने के कारण सामने से आ रहे ट्रेलर से सीधा टकर मार दी। कार में दीपक के माता, पिता, पत्नी, भाभी, भतीजा और साला सहित ड्राइवर सवार थे तथा आंगन बाड़ी सेविका पुष्पा गुप्ता भी थी। प्राप्त जानकारी के अनुसार ड्राइवर और पिता का हाथ टूट गया तथा सभी को छिट पुट चोट लगी है। घटना की जानकारी मिलते तेनुघाट में शोक की लहर दौड़ गई है। माहौल गमगीन हो गया है। सभी ग्रामीण भगवान से प्रार्थना कर रहे है कि दीपक सुरक्षित ठीक हो कर अपने घर लौट आए। आगे बताते चले कि मृतक उर्मिला गुप्ता आंगनबाड़ी में सेविका के पद पर तेनुघाट में काम करती थी तथा 208 बूथ की बी एल ओ भी थी। शव तेनुघाट पहुंचते ही पूरा क्षेत्र में चीत्कार हो उठा। तेनुघाट ओपी प्रभारी अजीत कुमार ने बताया कि जानकारी मिलने के बाद वह भी काफी शोक में है।

Post a Comment

0 Comments