Translate

स्पीड रडार गन का प्रयोग खासकर शहर के डायवर्सन रोड व आसपास के भीड़ भाड़ वाले इलाको में किया जाएगा।

सावधान, स्पीड रडार गन की हैं आप पर नजर, तेज चलाए वाहन तो कटेगा चालान - डीटीओ, बोकारो.....

===========================

स्पीड रडार गन का प्रयोग खासकर शहर के डायवर्सन रोड व आसपास के भीड़ भाड़ वाले इलाको में किया जाएगा। 

===========================

बोकारो :- सड़कों पर वाहनों को तेज गति से दौड़ाने वाले चालक अब संभल जाएं। ट्रैफिक पुलिस ने तेज गति से वाहन चलाने वाले चालकों पर शिकंजा कसना शुरू कर दिया है। इसके लिए स्पीड रडार गन को प्रयोग में लाया जा रहा है। इससे दूर से वाहन की रफ्तार को कैच किया जा सकता है और लिमिट से अधिक स्पीड होने पर पास आने पर चालान की कार्रवाई कर दी जाती है।

यहां बता दें कि हाल ही में ट्रैफिक पुलिस को स्पीड रडार गन प्राप्त हुई है। एक- दो दिन इसके प्रयोग को जाना समझा गया। इसके बाद आज दिनांक 21 जनवरी, 2025 से उपायुक्त श्रीमती विजया जाधव के निर्देशानुसार जिला परिवहन पदाधिकारी श्रीमती वंदना सेजवलकर आदेश पर कार्रवाई शुरू कर दी गई है। इस स्पीड रडार गन का प्रयोग खासकर शहर के डायवर्सन रोड व आसपास के भीड़ भाड़ वाले इलाको में प्रयोग किया जा रहा है। स्पीड रडार गन की मदद से वाहन चालक को सबूत के तौर पर वीडियो भी दिखाया जा सकता है। 

जिला परिवहन पदाधिकारी श्रीमती वंदना सेजवलकर एवं यातायात निरीक्षक श्री आर.के. राणा ने जानकारी दिया कि इसकी मदद से हादसे कम होंगे, सबूत भी रहेगा। साथ ही स्पीड रडार गन के माध्यम से चालान की कार्रवाई शुरू हो गई है। इस कारण वाहन चालक निर्धारित रफ्तार में ही वाहन चलाएंगे। इससे सड़क दुर्घटनाओं में कमी आएगी। डायवर्सन रोड पर ही वाहन चालक तय गति से तेज वाहन चलाते हैं। ऐसे में ट्रैफिक पुलिस वाहनों की जांच करेगी कि कोई वाहन तेज गति से तो नहीं चल रहा। तेज गति से आ रहे वाहन चालक का चालान काटा जाएगा। 

Post a Comment

0 Comments