मो० शबा की रिपोर्ट
तेनुघाट ---- अधिवक्ता संघ के नवनिर्वाचित सदस्य के द्वारा संघ के सदस्यों के साथ शुक्रवार को वन भोज सह मिलन समारोह आयोजित तेनुघाट डैम के पास किया गया। मालूम हो कि संघ के अध्यक्ष कामेश्वर मिश्रा, उपाध्यक्ष वेंकट हरि विश्वनाथन, महासचिव वकील प्रसाद महतो, संयुक्त सचिव प्रशासन शंकर ठाकुर, संयुक्त सचिव पुस्तकालय राकेश कुमार, कोषाध्यक्ष आनंद कुमार श्रीवास्तव, उपकोषाध्यक्ष चंद्रशेखर प्रसाद, कार्यकारिणी सदस्य शारदा देवी, निरंजन कुमार महतो, धर्मवीर कुमार जयसवाल, नरोतम प्रसाद एवं अनील कुमार के द्वारा यह मिलन समारोह आयोजित किया गया। वन भोज सह मिलन समारोह में महासचिव वकील प्रसाद महतो ने कहा कि यह मिलन समारोह आयोजित करने का उद्देश्य यह है कि हम सभी लोग मौजूद हैं और एक दूसरे को एक साथ लेकर चलने को हमेशा तत्पर हैं। सभी अधिवक्ताओं के द्वारा शांतिपूर्ण चुनाव में सहयोग के लिए साथ ही नव वर्ष के अवसर पर धन्यवाद और बधाई दी। साथ ही उन्हें कहा कि अधिवक्ताओं के हित में जो भी संघ के द्वारा जो सार्थक कदम उठाना पड़ेगा यह समिति सदैव तत्पर रहेगा यह विश्वास दिलाता हूं। सामाजिक कार्यों में भी संघ बढ़ चढ़ का हिस्सा लेते रही है और आगे भी लेते रहेगी। आगे बताया कि बेरमो अनुमंडल को जिला बनाने के संघर्ष भी जारी रहेगा। बहुत जल्द माननीय लोगो से मिलकर उस दिशा में पहल शुरू किया जाएगा। आगे भी यह परंपरा जारी रहेगा। इस मिलन समारोह में अधिवक्ता संघ के सदस्य मौजूद थे जिन्होंने वन भोज सह मिलन समारोह का आनंद उठाया।
0 Comments