झारखंड पुलिस ऑफिसर ग्रुप गोड्डा जिला में सचिव और उपाध्यक्ष पद रिक्त थे जिनका उपचुनाव 12 01 2025 को केंद्रीय कमेटी की ओर से समय निर्धारित की गई है जिसमें गोड्डा जिला के तमाम पुलिस पदाधिकारीओअपने रिक्त पद को पूर्ण करने के लिए दिनांक 12.1.2025 को गोड्डा में आकर अपना बहुमूल्य मत का प्रयोग करें और निष्पक्ष काम करने हेतु आपका छोटा भाई जनताओं का सेवक सभी भाइयों का प्यारे लोकप्रिय ईमानदार काम करने वाले स अ नि करम सिंह मुंडा मंत्री पद के लिए उम्मीदवार के तौर पर आप सबों के बीच आ रहे हैं मैं तमाम गोड्डा जिला के सभी पुलिस पदाधिकारीयो को निवेदन करना चाहता हूं कि नई सोच नई विचारधारा नई उमंग ईमानदार स्वच्छ लोकप्रिय आपका छोटा भाई को भारी से भरी मतों से मंत्री पद के लिए चयनित करें मैं आप सबों के कार्य के लिए सदैव तत्पर रहूंगा और अथक प्रयास करूंगा कि आपका सुख-दुख के लिए समय पर करने का प्रयास करूंगा जय हिंद जय भारत जय झारखंड
0 Comments