Translate

भगवती कॉलोनी स्थित आकाश अस्पताल चास में मेगा हेल्थ चेकअप शिविर लगाया

भगवती कॉलोनी स्थित आकाश अस्पताल चास में मेगा हेल्थ चेकअप शिविर लगाया....

============================  

शिविर में लगभग 2000 रोगियों का उपचार किया गया तथा 50 लोगों ने रक्त दान भी किया।

============================

बोकारो :- आज दिनांक 13 जनवरी 2025 को चास नगर निगम क्षेत्र अंतर्गत भगवती कॉलोनी स्थित आकाश अस्पताल चास में मेगा हेल्थ चेकअप शिविर लगाया गया, जिसका उद्घाटन राजस्व विभाग झारखंड सरकार के विशेष सचिव श्री शशि प्रकाश झा तथा राज्य प्रशिक्षण पदाधिकारी डाक्टर एस.पी. वर्मा ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्ज्वलित कर किया। मौके पर चिकित्सा प्रभारी चास डाक्टर अनिल कुमार, जिला आपदा प्रबंधन पदाधिकारी श्री शक्ति कुमार उपस्थित थे। शिविर में लगभग दो हजार रोगियों का उपचार किया गया और मुफ़्त में दवा भी दी गई। साथ ही साथ 50 लोगों ने रक्त दान भी किया। 

राजस्व विभाग के विशेष सचिव श्री शशि प्रकाश झा ने कहा कि इस तरह का कार्यक्रम से गरीबो व असहाय लोगों को बहुत लाभ मिलता है। साथ ही ऐसे बीमार मरीज जो अपना इलाज नहीं करा पाते उनके लिए ज्यादा लाभ होता है। उन्होंने आगे कहा कि डाक्टर वर्मा का यह प्रयास कभी सराहनीय है। 

वहीं डाक्टर वर्मा ने बताया कि यह आयोजन दिवंगत डाक्टर पदमा जी के जन्म दिवस के उपलक्ष्य में आयोजित किया गया है। इस कार्यक्रम के दौरान रक्तदान में सिविल डिफेंस के स्वयंसेवक जय प्रकाश सिंह समाजसेवी ने ऊंचालिस्वा (39 बार ) रक्त दान किया।

कार्यक्रम मे Dr इमरान, Dr (Mrs) Diva, Dr A K Jha, Dr Alok Jha Dr Akash, Dr Nishant Dr Puja , इत्यादि ने अपना योगदान दिया। 

Post a Comment

0 Comments