Translate

समाहरणालय स्थित सभागार में राजस्व से संबंधित कार्यशाला का हुआ आयोजन, सभी डीसीएलआर, सभी अंचलाधिकारी, सभी अंचल निरीक्षक आदि हुए शामिल

कार्यशाला में बताई गई बातों को ध्यान से सुनेः उपायुक्त

=======================  

राजस्व संबंधित मन में उठ रहें सभी प्रश्नों को पूछे, प्राप्त करें समाधान

=======================  

समाहरणालय स्थित सभागार में राजस्व से संबंधित कार्यशाला का हुआ आयोजन, सभी डीसीएलआर, सभी अंचलाधिकारी, सभी अंचल निरीक्षक आदि हुए शामिल

=======================  

समाहरणालय स्थित सभागार में उपायुक्त श्रीमती विजया जाधव की अध्यक्षता में राजस्व से संबंधित एक कार्यशाला का आयोजन किया गया। इस कार्यशाला में बतौर प्रशिक्षक सह विशेषज्ञ भारतीय प्रशासनिक सेवा के सेवानिवृत पदाधिकारी श्री उदय प्रताप एवं श्री राम कुमार सिन्हा उपस्थित थे। कार्यशाला में अपर समाहर्ता मो. मुमताज अंसारी, प्रभारी पदाधिकारी राजस्व शाखा, जिला भूमि उप समाहर्ता, सभी अंचलाधिकारी, सभी अंचल निरीक्षक, राजस्व कर्मी आदि उपस्थित थे। 

कार्यशाला का शुभारंभ उपायुक्त समेत अन्य पदाधिकारियों ने दीप प्रज्वलित कर किया गया। अपने संबोधन में उपायुक्त ने कहा कि कार्यशाला में बतौर प्रशिक्षक शामिल द्वय वरीय पदाधिकारीगण राजस्व संबंधित मामलों के विशेषज्ञ हैं, राजस्व संबंधित कोई भी मन में प्रश्न/जिज्ञासा हो तो, उसका समाधान प्राप्त कर लें। किसी प्रावधान को समझने में कठिनाई आ रही है, तो उसे भी स्पष्ट कर लें। कार्यशाला में बताई गई बातों को ध्यान से सुनें और दैनिक कार्यों के निष्पादन में उसका अनुश्रवण करें।

कार्यशाला में प्रशिक्षक सह विशेषज्ञ भारतीय प्रशासनिक सेवा के सेवानिवृत पदाधिकारी श्री उदय प्रताप एवं श्री राम कुमार सिन्हा ने राजस्व संबंधित छोटे से वरीय पदाधिकारियों के कार्य – दायित्व, दस्तावेजों के कुशल संधारण से संबंधित जानकारी दी। उन्होंने राजस्व की छोटी इकाई राजस्व उप निरीक्षक – निरीक्षक – अंचलाधिकारी – डीसीएलआर – एसी आदि के कार्य – अधिकार से अवगत करवाया। खतियान, खेसरा पंजी, रजिस्टर टू, रेवन्यू मैप, विलेज इंडेक्स रजिस्टर, करेक्शन स्लिप, गार्ड फाइल, बुधन रजिस्टर, दाखिल – खारिज, भू-मापी/सिमांकन आदि के संबंध में विस्तार से बताया। 

द्वय प्रशिक्षण पदाधिकारियों ने राजस्व से संबंधित विभिन्न प्रावधानों एवं सरकार द्वारा समय – समय पर किए गए उनमें संशोधन/परिवर्तन के संबंध में विस्तार से बताया। उन्होंने अपने सेवा काल के दौरान कई अहम मामलों के निष्पादन प्रक्रिया को भी उदाहरण देकर जानकारी दी। 

मौके पर अपर समाहर्ता मो. मुमताज अंसरी, प्रभारी पदाधिकारी राजस्व शाखा श्रीमती वंदना शेजवलकर, एसडीओ चास सुश्री प्रांजल ढ़ंडा, एसडीओ बेरमो श्री मुकेश मछुआ, डीसीएलआर चास श्री प्रभाष दत्ता, सहाक जनसंपर्क पदाधिकारी अविनाश कुमार सिंह, सभी अंचलाधिकारी, अंचल निरीक्षक व अन्य उपस्थित थे।    

Post a Comment

0 Comments