मो० शबा की रिपोर्ट
तेनुघाट --- तेनुघाट अधिवक्ता संघ की बैठक अधिवक्ता संघ भवन में सोमवार को अधिवक्ता संघ के अध्यक्ष कामेश्वर मिश्रा की अध्यक्षता में संपन्न हुई । जिसमें सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि अधिवक्ता संघ का चुनाव 20 दिसंबर को कराया जाएगा । इस बारे में अधिवक्ता संघ के महासचिव वकील प्रसाद महतो ने बताया कि प्रत्येक दो साल में अधिवक्ता संघ का चुनाव होता है मगर इस बार किसी कारण चुनाव देर से हो रहा है। चुनाव में अध्यक्ष, उपाध्यक्ष, महासचिव, सहायक सचिव प्रशासन, सहायक सचिव पुस्तकालय, कोषाध्यक्ष, उपकोषाध्यक्ष, कार्यकारिणी सदस्य का चयन किया जाएगा। बैठक में संघ के अध्यक्ष, महासचिव और संघ के सदस्य मौजूद थे।
0 Comments