Translate

मतदान करने से संबंधित संदेश वाले आर्मस बैंड को बांधने का किया अपील

डीईओ सह डीसी ने आर्मस बैंड का किया लोकार्पण

======================= 

मतदान करने से संबंधित संदेश वाले आर्मस बैंड को बांधने का किया अपील

======================= 

विधानसभा आम चुनाव 2024 में मतदान प्रतिशत बढ़ाने को लेकर समाहरणालय सभागार में मंगलवार शाम डीईओ सह डीसी श्रीमती विजया जाधव ने आर्मस बैंड का लोकार्पण किया। बैंड में मतदान करने से संबंधित संदेश लिखा था। डीईओ सह डीसी ने कहा कि जिले का मतदान प्रतिशत संतोषजनक नहीं है। विशेषकर शहरी क्षेत्रों में, इस दाग को इस बार जिलावासियों को मिटाना है, उन्होंने जिले के मतदाताओं से मतदान प्रतिशत बढ़ाने का अपील किया, सभी को अपने मताधिकार का इस्तेमाल करने एवं दूसरों को भी मतदान करने का अपील करने को कहा।  

डीईओ सह डीसी ने इस अवसर पर भारत निर्वाचन आयोग के विभिन्न एप (वोटर हेल्पलाइन, सी विजिल, डायल 1950, सक्षम एप, केवाईसी आदि) के संबंध में विस्तार से बताया। उन्होंने उपस्थित सभी को मतदान करने के संदेश वाले आर्मस बैंड बांधने का अपील किया। 

मौके पर उप विकास आयुक्त श्री गिरजा शंकर प्रसाद, सामग्री कोषांग की नोडल पदाधिकारी श्रीमती मेनका,निर्वाची पदाधिकारी गोमिया सह अपर समाहर्ता मो. मुमताज अंसारी, निर्वाची पदाधिकारी बोकारो सह एसडीओ चास सुश्री प्रांजल ढांडा, निर्वाची पदाधिकारी सह डीसीएलआर श्री प्रभाष दत्ता, निर्वाची पदाधिकारी बेरमो सह एसडीओ बेरमो श्री मुकेश मछुआ, ईवीएम कोषांग के नोडल पदाधिकारी श्री मनोज कुमार, स्वीप कोषांग के नोडल पदाधिकारी श्री शक्ति कुमार, सहयोगी पदाधिकारी मीडिया कोषांग सह सहायक जनसंपर्क पदाधिकारी अविनाश कुमार सिंह, सहयोगी पदाधिकारी श्री पंकज दूबे, विभिन्न प्रिंट एवं ईलेक्ट्रानिक मीडिया के प्रतिनिधि आदि उपस्थित थे।    


Post a Comment

0 Comments