मो० शबा की रिपोर्ट
तेनुघाट --- गुरुवार 3 अक्टूबर को तेनुघाट और आसपास में विभिन्न दुर्गा मंदिरों में विधिवत कलश स्थापना के साथ आचार्यों द्वारा मां भगवती की प्रथम स्वरूप शैल पुत्री की पूजन व श्री दुर्गा सप्तशती पाठ प्रारंभ किया गया । इस अवसर पर बड़ी संख्या में विभिन्न पूजा स्थलों पर श्रद्धालुगण उपस्थित होकर माँ शैल पुत्री की पूजा की । तेनुघाट के छोटा चौक, छाता चौक, मार्केट, तेनुघाट शिविर संख्या 2 सहित पूरे क्षेत्र में कलश स्थापन के साथ ही नौ दिवसीय शारदीय नवरात्र की विधिवत शुरुवात हो गई । सभी सार्वजनिक श्री दुर्गा मंदिर में पुजारी के द्वारा निर्धारित समय पर वैदिक मंत्रोच्चार के साथ कलश स्थापन की गई एवं प्रथम स्वरूप मां शैलपुत्री की पूजन अनुष्ठान उपरांत प्रथम दिवसीय श्री चंडीपाठ विधिवत प्रारंभ हुई । गुरुवार की सुबह को दामोदर नदी से स्थानीय बालिकाओं द्वारा जल भरकर कलश लाया गया । जिसे पूरे तेनुघाट का भ्रमण भी करा कर दुर्गा मंडप में रखा गया । इस समय शुभम श्रीवास्तव, शालिग्राम प्रसाद, आनन्द श्रीवास्तव, पंकज सिंह, शंकर ठाकुर, राजेन्द्र शर्मा, शशि मिश्रा, बिहारी श्रीवास्तव, अनील कुमार, उदय सिंह, दीपक ठाकुर, छोटी रजक, मुन्ना श्रीवास्तव, कनक कुमार, सागर सिन्हा, सोंटी कटरियार, सुजाता कुमारी, राहुल श्रीवास्तव, माखन अग्रवाल, सोनू कुमार, छोटू कुमार सहित मुहल्ले के अनेकों श्रद्धालु पूजा में सक्रिय नजर आए ।
0 Comments