लेखा पुस्तकों को अद्यतन करने को लेकर हुई विशेष बैठक
=======================
पलाश (जेएसएलपीएस) अंतर्गत सामुदायिक संगठन स्तर पर संधारित लेखा पुस्तकों का मामला
=======================
पलाश (जेएसएलपीएस) अंतर्गत सभी सामुदायिक संगठनों जैसे संकुल स्तरीय संगठन, ग्राम संगठन एवं सखी मण्डलों के लेखा पुस्तकों को अद्यतन करने हेतु शुक्रवार को विशेष बैठक का आयोजन जिले के सभी प्रखंडों/कल्स्टरों में किया गया। बैठक सुबह 9:00 बजे से प्रारम्भ हुई है। बैठक का सत्यापन शनिवार 24 अगस्त 2024 को संबंधित सामुदायिक समन्वयक/ कैडर/प्रखण्ड कार्यक्रम प्रबंधक द्वारा किया जायेगा। जिसमें सभी बिंदुओं पर सघनता से जांच की जाएगी। जेएसएलपीएस डीपीएम श्री प्रकाश रंजन ने बताया कि सत्यापन के बाद लेखा पुस्तकों से संबंधित प्रतिवेदन राज्य कार्यालय को समर्पित किया जाएगा।
0 Comments