मो० शबा की रिपोर्ट
तेनुघाट ---- बेरमो अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी कार्यालय में बोकारो परिक्षेत्र के आईजी डॉ माइकलराज एस पहुंचे। वहीं डॉ माइकलराज एस ने अनुमंडल पुलिस कार्यालय के समक्ष गार्ड ऑफ़ ऑनर की सलामी ली। तत्पश्चात बेरमो अनुमंडल स्थित सभी पुलिस निरीक्षक और थाना के थाना प्रभारी से बारी बारी से परिचय प्राप्त किया । उसके बाद अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी वशिष्ठ नारायण सिंह ने बुके देकर डॉ माइकलराज एस और बोकारो एसपी पूज्य प्रकाश का स्वागत किया । वहीं निरक्षण के बाद डॉ एस ने पत्रकारों को बताया की प्रत्येक साल विभिन्न प्रतिष्ठानों का निरीक्षण करने की आवश्यकता पड़ती है, ताकि कार्यालय का जो कार्य शैली है उसमें अगर सुधार की आवश्यकता है तो सुधार हो । अपराध पर नियंत्रण, नक्सली को रोकने के लिए के नियंत्रण के लिए किए जा रहे शैली के बारे में जानकारी ली और बताया कि अगर जरुरत हुई तो सुधार की आवश्यकता तो सुधार किया जा सकता है । आने वाला विधानसभा चुनाव के बारे में पूछने पर बताया कि अभी-अभी लोकसभा चुनाव संपन्न हुआ है जो पूरी तरह से शांति पूर्ण तरीके से संपन्न हुआ और वोट प्रतिशत भी बढ़ा है । जिससे यह माना जा रहा है कि विधानसभा चुनाव में भी प्रशासन पूरी तरह सफलता पूर्वक अपना कार्य करेगी और चुनाव शांतिपूर्ण संपन्न होगा और वोट प्रतिशत भी बढ़ेगा । नक्सली के बारे में बताया कि झारखंडमें एक दो जगह छोड़कर लगभग सभी जगह नक्सली पूरी तरह समाप्त होने के कगार पर है और उम्मीद है कि झारखंडमें बहुत जल्द नक्सली पुरी तरह से समाप्त हो जाएगा । इस मौके पर बोकारो एसपी पूज्य प्रकाश, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी वशिष्ठ नारायण सिंह, गोमिया पुलिस निरीक्षक महेश प्रसाद सिंह, बेरमो पुलिस निरीक्षक रोहित कुमार सिंह, जरीडीह पुलिस निरीक्षक, पेटरवार थाना प्रभारी राजू मुंडा, तेनुघाट ओपी प्रभारी अजीत कुमार, गोमिया थाना प्रभारी नित्यानंद भोक्ता सहित अनुमंडल के सभी पुलिस निरीक्षक और थाना प्रभारी मौजूद थे ।
0 Comments