Translate

छात्र प्रतिभा सम्मान समारोह के लिए युद्ध स्तर पर रांची में विद्यालयों, विद्यार्थियों और अभिभावकों से संपर्क कर रही है पासवा की पूरी टीम: आलोक कुमार दूबे, राष्ट्रीय अध्यक्ष पासवा

छात्र प्रतिभा सम्मान समारोह के लिए युद्ध स्तर पर रांची में विद्यालयों, विद्यार्थियों और अभिभावकों से संपर्क कर रही है पासवा की पूरी टीम: आलोक कुमार दूबे, राष्ट्रीय अध्यक्ष पासवा

*विद्यालयों  अभिभावकों और विद्यार्थियों में 02 जुलाई 2024 के पासवा छात्र प्रतिभा सम्मान समारोह को लेकर जोश और उत्साह का माहौल!*

*राज्य के सबसे बड़े छात्र प्रतिभा सम्मान समारोह खेल गांव, रांची में वित्त मंत्री डा रामेश्वर उरांव एवं युवा और खेलकूद मंत्री हफीजुल हसन से सम्मानित होने के लिए 70 प्रतिशत और उससे अधिक प्राप्तांक पाने वाले मैट्रिक और इंटर के विद्यार्थी उत्साहित!*
*झारखंड के अन्य जिले गढ़वा, हजारीबाग, चतरा, जमशेदपुर, लोहरदगा, बोकारो, धनबाद, गोड्डा आदि जिलों से भी मेघावी विद्यार्थी करवा रहे हैं रजिस्ट्रेशन*
पब्लिक स्कूल्स एण्ड चिल्ड्रेन वेलफेयर एसोसिएशन पासवा द्वारा आगामी 2 जुलाई को होने वाली राज्य के सबसे बड़े छात्र प्रतिभा सम्मान समारोह जो रांची के राज्य के सबसे बड़े इंडोर स्टेडियम हरवंश टाना भगत स्टेडियम खेल गांव में आयोजित होगा उसके लिए रांची ही नहीं वरन संपूर्ण झारखंड के विद्यालय, विद्यार्थीगण एवं उनके अभिभावक के मध्य बड़े ही जोश और उत्साह का माहौल है। 

छात्र प्रतिभा सम्मान समारोह को सफल बनाने के लिए पूरी पासवा की टीम रांची के लगभग सभी विद्यालयों से, विद्यार्थियों से और उनके अभिभावकों से युद्ध स्तर पर संपर्क कर रही है। और उतनी ही तेजी से बच्चों का रजिस्ट्रेशन भी हो रहा है। 
झारखंड के विभिन्न जिले गढ़वा, हजारीबाग,जमशेदपुर, कोडरमा आदि लगभग सभी जिलों से विद्यार्थी अपना नि:शुल्क रजिस्ट्रेशन करवा रहे हैं ।
विद्यार्थियों और अभिभावकों के मध्य बड़े ही जोश और उत्साह का माहौल है और वह भी राज्य के सबसे बड़े छात्र प्रतिभा सम्मान समारोह में झारखंड के वित्त मंत्री डॉ रामेश्वर उरांव एवं खेलकूद एवं युवा मंत्री माननीय हफीजुल हसन जी से सम्मानित होने को उत्साहित हैं। 

इस छात्र प्रतिभा सम्मान समारोह की विशेषता बताते हुए पा स वा के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री आलोक कुमार दूबे ने कहा कि 90% या उससे अधिक अंक लाने वाले बच्चे को तो सम्मानित किया ही जाता है,किंतु इस सम्मान समारोह की विशेषता है कि यहां कुछ अंकों से पिछड़ गए बच्चे अर्थात 70% या उससे अधिक अंक लाने वाले बच्चों को भी सम्मानित किया जाएगा क्योंकि पासवा का स्पष्ट मानना है कि 70% या उससे अधिक अंक लाने वाले बच्चे हो सकता है किसी कारण से परीक्षा में कम अंक प्राप्त किया ले उनमें प्रतिभा की कोई कमी नहीं है और उन्हें सम्मानित करने से उनमें आत्म बल का विकास होगा और वह पूरे जोश और उत्साह से अगली परीक्षा में उससे भी अधिक प्राप्तांक प्राप्त करेंगे और देश के लिए एक सम्मानित नागरिक की भूमिका अदा कर राष्ट्र के लिए आदर्श नागरिक बनेंगे। 
उन्होंने स्पष्ट किया कि यह छात्र प्रतिभा सम्मान समारोह पूरी तरह नि:शुल्क है,किसी भी बच्चे को रजिस्ट्रेशन के नाम पर या किसी अन्य नाम पर कोई भी शुल्क नहीं देना है; रजिस्ट्रेशन करवाने वाले बच्चों को राज्य के सबसे बड़े इंडोर स्टेडियम हरवंश टाना भगत इंडोर स्टेडियम खेलगांव रांची में झारखंड के वित्त मंत्री और खेलकूद एवं युवा विकास मंत्री स्वयं अपने हाथों से मेटल और मोमेंटो देकर सम्मानित करेंगे। 
सभी बच्चों के लिए सम्मान समारोह के पश्चात भोजन की व्यवस्था की गई है। यह सारी व्यवस्था बच्चों के लिए नि:शुल्क है।
ज्ञात हो कि आगामी 2 जुलाई 2024 को राज्य का सबसे बड़ा छात्र प्रतिभा सम्मान समारोह का भव्य आयोजन हरवंश टाना भगत इंडोर स्टेडियम खेलगांव रांची में आयोजित होने जा रहा है जिसमें मैट्रिक तथा इंटर के तीनों बोर्ड के जैक बोर्ड, सीबीएसई, एवं आईसीएससी बोर्ड के 70% एवं उससे अधिक अंक प्राप्त करने वाले 20,000 से अधिक बच्चों को सम्मानित किया जाना है।
इस भव्य आयोजन में राज्य के वित्त मंत्री डॉ रामेश्वर उरांव, खेलकूद मंत्री हफीजुल हसन सहित देश के विभिन्न राज्यों से पासवा के पदाधिकारी गण उपस्थित रहेंगे, उसके साथ ही झारखंड के प्रत्येक जिले से पासवा के पदाधिकारी गण एवं सम्मान समारोह में सम्मिलित होने हेतु झारखंड के विभिन्न जिलों से मेधावी विद्यार्थी गण भी उपस्थित रहेंगे।

पासवा के प्रदेश महासचिव सह प्रदेश प्रवक्ता श्री नीरज कुमार ने बताया कि इस भव्य आयोजन की तैयारी हेतु स्टेडियम में अतिथियों तथा बच्चों की बैठने की व्यवस्था, साउंड सिस्टम,बैनर तथा पोस्टर की व्यवस्था ऑन स्पॉट रजिस्ट्रेशन काउंटर और अन्य व्यवस्थाओं के लिए पासवान की पूरी टीम युद्ध स्तर पर प्रयास रत है।

 पासवा महासचिव सह राष्ट्रपति अवार्डी सुश्री फलक फातिमा ने कहा प्रतिभा सम्मान समारोह के अयोजन की जानकारी और झारखंड के प्रत्येक जिले में मेट्रिक और इंटर के तीनों बोर्ड जैक बोर्ड,सीबीएसई और आईसीएस सी बोर्ड के बच्चों तक जनकारी पंहुचाने हेतु रांची सहित झारखंड के प्रत्येक जिले में युद्ध स्तर पर बैनर और पोस्टर लगाए जा रहे हैं।

झारखंड के विभिन्न जिलों से आने वाले बच्चों एवं पदाधिकारी को परेशानी ना हो इसके लिए उन बच्चों का नाश्ता एवं भोजन की व्यवस्था, पेयजल की व्यवस्था की तैयारी युद्ध स्तर पर की जा रही है।
पासवा की प्रदेश महासचिव सुश्री फलक फातिमा ने बताया कि मैट्रिक तथा इंटर के तीनों बोर्ड जैक बोर्ड,सीबीएसई अथवा आईसीएसई बोर्ड में 70% या उससे अधिक अंक प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों के *ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन हेतू पासवा ने व्हाट्स अप नम्बर एवं मेल आईडी जारी किया है।*
*व्हाट्सएप नम्बर...
1.9431109538, 
2.9431114487,
3.7903714760
4.8340510144
5.9801439301
अथवा 
email....psacwajharkhand@gmail.com
alokdubey.ran@gmail.com

सम्मानित होने के लिए उपरोक्त किन्हीं एक नंबर अथवा इमेल आईडी पर विद्यार्थी अपना मार्कशीट भेज अपना ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन जल्द से जल्द करवा सकते हैं।
इसके अतिरिक्त विद्यालयों के प्राचार्य भी अपने यहां के सफल विद्यार्थियों का एक साथ नाम और लिस्ट देकर ईमेल अथवा व्हाट्सएप के किसी एक नंबर पर *ग्रुप ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करवा सकते हैं।*

सुश्री फलक फातिमा ने बताया कि संपूर्ण झारखंड के पासवा के कोर कमेटी के सदस्य एवं एक्टिव पासवा कार्यकर्ता इस कार्यक्रम के सफल संचालन के लिए ही जी जान से मेहनत कर रहे हैं जो निश्चित रूप से अविश्वसनीय है। 

छात्र प्रतिभा सम्मान समारोह को सफल बनाने के लिए प्रतिदिन झारखंड के वित्त मंत्री डॉ रामेश्वर उरांव जी के सरकारी आवास में पासवा के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री आलोक कुमार दूबे के नेतृत्व में समीक्षा बैठक की जाती है और उसी क्रम में आज भी समीक्षा बैठक कर पासवा की तैयारियों का जायजा लिया गया एवं राष्ट्रीय अध्यक्ष द्वारा कार्यकर्ताओं एवं पासवा के पदाधिकारियों को दिशा निर्देश दिया गया।

Post a Comment

0 Comments