■ झारखण्ड में प्रत्येक दिन 146 बच्चे पहली बार तम्बाकू का उपयोग करना शुरू करते है जो कि केवल 13 से 15 आयुवर्ग के बच्चे होते है- सिविल सर्जन...
■ विश्व तम्बाकू निषेध दिवस 2024 के थीम " बच्चों को तम्बाकू उद्योग के हस्तक्षेप से बचाना है " -विषय पर मोटरसाईकल रैली का किया आयोजन किया
■ खुद तम्बाकू के उपयोग से बचे साथ ही अपने आसपास के लोगों को भी इसके दुष्प्रभाव के प्रति जागरूक करें- सिविल सर्जन....
■ रैली का शुभारम्भ सेक्टर-5 स्थित पत्थरकटटा चौक से राममंदिर होते हुए सर्किट हाउस तक फिर सर्किट हाउस से समाहरणालय पहुँचा फिर वहां से बोकारो हवाई अडडा तक पहुँचा फिर हवाई अड्डा से वापस पत्थरकट्टा चौक पर जाकर समाप्त किया गया
================================
बोकारो :- आज दिनांक 11 जून, 2024 को विश्व तम्बाकू निषेध दिवस के अवसर पर सिविल सर्जन डा० दिनेश कुमार एवं बोकारो जनरल अस्पताल के डा० विभूती की अध्यक्षता में आमजनमानस तम्बाकू के दुष्परिणाम व कोटपा-2003 के मुख्य प्रावधानो विशेष कर विश्व तम्बाकू निषेध दिवस 2024 के थीम " बच्चों को तम्बाकू उद्योग के हस्तक्षेप से बचाना है " -विषय पर मोटरसाईकल रैली का आयोजन किया गया। रैली का शुभारम्भ सेक्टर-5 स्थित पत्थरकटटा चौक से राममंदिर होते हुए सर्किट हाउस तक फिर सर्किट हाउस से समाहरणालय पहुँचा फिर वहां से बोकारो हवाई अडडा तक पहुँचा फिर हवाई अड्डा से वापस पत्थरकट्टा चौक पर जाकर समाप्त किया गया।■ झारखण्ड में प्रत्येक दिन 146 बच्चे पहली बार तम्बाकू का उपयोग करना शुरू करते है जो कि केवल 13 से 15 आयुवर्ग के बच्चे होते है-
सिविल सर्जन डॉ दिनेश कुमार ने कहा कि मोटरसाईकल रैली का मुख्य उद्देश्य बोकारो के युवाओं को तम्बाकू के दुष्प्रभाव से अवगता कराना है। मालूम हो कि झारखण्ड में प्रत्येक दिन 146 बच्चे पहली बार तम्बाकू का उपयोग करना शुरू करते है जो कि केवल 13 से 15 आयुवर्ग के बच्चे होते है। ऐसे में हम सभी स्कूल के संचालक व प्राचार्य से अनुरोध करना चाहते है कि स्कूल के 100 गज के दायरे में जितनी भी दुकाने हैं उनको तम्बाकू उत्पाद न बेचने दें क्योकि युवाओं को नशे वाली चीजों से बचाना हम सभी लोगो का दायित्व है। झारखण्ड में लगभग 88 लाख लोग तम्बाकू का प्रयोग किसी न किसी रूप में करते है, जिसमें हर वर्ष लगभग 35000 लोग तम्बाकू से होने वाले जनित रोगों की वजह से मौत के शिकार हो जा रहे हैं। हम सभी आमजनमानस से अपील करते हैं कि खुद तम्बाकू के उपयोग से बचे साथ ही अपने आसपास के लोगों को भी इसके दुष्प्रभाव के प्रति जागरूक करें।
जिला परामर्शी मो० असलम द्वारा बताया गया कि बोकारो जिला में तम्बाकू के दुष्प्रभाव के प्रति जागरूकता कार्यक्रम लगातार चलाया जा रहा है। कोटपा-2003 की विभिन्न धाराओं का अनुपालन हेतु सभी थाना प्रभारी द्वारा लगातार चलाया जा रहा है। कोटपा-2003 की अनुपालन हेतु अनुमण्डल पदाधिकारी चास द्वारा आम सूचना दैनिक समाचार पत्रों में दिया जा चुका है। सभी दुकानदारो/व्यक्तियों से अनुरोध है कि शैक्षणिक संस्थान के 100 गज के दायरे में तम्बाकू उत्पाद को न बेचे और न ही किसी भी व्यक्ति के द्वारा इसका उपयोग करें यदि कोई भी इसका उल्लंघन करता है तो उसको अर्थदण्ड के रूप में 200 रु का जुर्माना हो सकता है या विधि संगत कार्रवाई की जा सकती है।
रैली के दौरान नोडल पदाधिकारी एन०सी०डी डा० सुधा सिंह, आर०सी०एच० पदाधिकारी बोकारो डा० सेलिना टुडू, डी०पी०एम० प्रदीप कुमार सिन्हा, डी०डी०एम० कंचन कुमारी, कायचिकित्सक मो० सज्जाद आलम, आरती कुमारी मिश्रा, छोटेलाल दास एवं सिविल सर्जन कार्यालय के समस्त पदाधिकारी एवं कर्मी उपस्थित थे।
0 Comments