Translate

चुनाव के दौरान सेक्टर पदाधिकारी व सेक्टर पुलिस पदाधिकारी समन्वय स्थापित कर काम करेंगे : पुलिस अधीक्षक

गिरिडीह लोकसभा संसदीय निर्वाचन क्षेत्र के अंतर्गत 32 गिरिडीह और 33 डुमरी विधानसभा क्षेत्र में चुनाव निष्पक्ष व शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न कराने के उद्देश्य से जिला निर्वाचन पदाधिकारी व पुलिस अधीक्षक के द्वारा संयुक्त रूप से सेक्टर मजिस्ट्रेट व सेक्टर पुलिस पदाधिकारी को ब्रीफिंग किया गया

चुनाव जैसे महत्वपूर्ण कार्य में आप सभी सेक्टर मजिस्ट्रेट और सेक्टर पुलिस पदाधिकारी की भूमिका अहम:जिला निर्वाचन पदाधिकारी नमन प्रियेश लकड़ा

चुनाव के दौरान सेक्टर पदाधिकारी व सेक्टर पुलिस पदाधिकारी समन्वय स्थापित कर काम करेंगे : पुलिस अधीक्षक

गिरिडीह ---- 06 गिरिडीह लोकसभा संसदीय निर्वाचन क्षेत्र अंतर्गत 32 गिरिडीह और 33 डुमरी विधानसभा के सफल संचालन को लेकर आज जिला निर्वाचन पदाधिकारी व पुलिस अधीक्षक के द्वारा सर जे सी बोस उच्च विद्यालय में सभी सेक्टर मजिस्ट्रेट और सेक्टर पुलिस पदाधिकारियों का ब्रीफिंग किया गया । इस दौरान सभी सेक्टर मजिस्ट्रेट और सेक्टर पुलिस पदाधिकारी को उनके दायित्व के संबंध में विस्तृत जानकारी दी गई। जिला निर्वाचन पदाधिकारी नमन प्रियेश लकड़ा ने बताया कि मतदान के दिन मतदान केंद्रों पर सेक्टर मजिस्ट्रेट, सेक्टर पुलिस पदाधिकारी की भूमिका महत्वपूर्ण होती है । ऐसे में अपने जिम्मेदारियों को अच्छी तरह से समझें और दायित्व का निर्वहन करें । उन्होंने कहा कि स्वतंत्र, निष्पक्ष और पारदर्शिता से चुनाव सम्पन्न कराने हेतु सभी सेक्टर मजिस्ट्रेट भारत निर्वाचन आयोग की गाइडलाइन का अच्छे से अध्ययन कर लें और अपने कार्यों का निष्पादन कुशलता पूर्वक करें। जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने कहा कि मतदान की प्रक्रिया निष्पक्षता पूर्ण व शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराएं । निर्वाचन मद्देनजर पर्याप्त संख्या में माइक्रो आब्जर्वर की तैनाती की गई है, साथ ही बूथों पर वेब कास्टिंग की व्यवस्था भी की गई है । ऐसे में मतदान के दौरान किसी भी तरह की गड़बड़ी न हो इसके लिए सभी सजग होकर अपने दायित्वों का निर्वहन करें । ब्रीफिंग के दौरान दिए गए निर्देश का गंभीरता से अनुपालन करें व कराएं । विधि व्यवस्था के मद्देनजर स्थानीय लोगों से संवाद कर वहां की स्थिति को समझें ।

इसके अलावा पुलिस अधीक्षक ने कहा कि चुनाव के दौरान विधि-व्यवस्था संधारण को लेकर सेक्टर पदाधिकारी और सेक्टर पुलिस पदाधिकारी आपस में समन्वय स्थापित कर काम करेंगे। चुनाव से पूर्व और चुनाव के दिन आप सभी का कार्य दायित्व अतिमहत्वपूर्ण है । निर्वाचन को लेकर पर्याप्त संख्या में पुलिस व सुरक्षा बल उपलब्ध हैं, किसी भी तरह से मतदान के दौरान कोई गड़बड़ी नहीं हो यह सुनिश्चित करें । इसके अलावा सभी सेक्टर मजिस्ट्रेट और सेक्टर पुलिस पदाधिकारी को मॉक पोल प्रक्रिया, चुनाव के दौरान मॉक पोल, एक्चुअल पोल समेत सभी के रोल्स और जिम्मेदारी के बारे बतलाया गया।

Post a Comment

0 Comments