मथुरा प्रसाद महतो के लिए वारिश ने मांगा समर्थन
गिरिडीह --- गिरिडीह लोकसभा चुनाव के इंडिया गठबंधन प्रत्याशी मथुरा प्रसाद महतो के लिए गुरुवार को झामुमो नेता इरशाद अहमद वारिस ने समर्थन मांगा । वारिश ने मछली मोहल्ला, कुरेशी मोहल्ला, शबाना रोड, चूड़ी मोहल्ला, आजाद नगर, बीबीसी रोड और बुलाकी रोड में पैदल यात्रा कर मथुरा प्रसाद महतो के लिए वोट देने की अपील की ।वारिश ने कहा कि पिछले पांच सालों में गिरिडीह का विकास नहीं हुआ है । महगांई और बेरोजगारी चरम पर है । पांच सालों में गिरिडीह के लोग कभी वर्तमान सांसद को देखे नहीं है तो विकास होने की बात दूर की है । कहा कि यदि मथुरा प्रसाद महतो चुनाव जीत कर सांसद बनते हैं तो गिरिडीह का चहुमुंखी विकास होगा । पैदल यात्रा में माले के नौशाद अहमद चांद, चांद सरफराज, कैश राजा, तन्नू उस्ताद, फिरोज अली, शकील अंसारी, मो डब्बू, कमाल अंसारी आदि थे ।
0 Comments