Translate

मालदा रेल मंडल क्षेत्र के साहिबगंज भागलपुर-किऊल रेलखंड में सघन टिकट चेकिंग अभियान,,,

मालदा रेल मंडल क्षेत्र के साहिबगंज भागलपुर-किऊल रेलखंड में सघन टिकट चेकिंग अभियान,,,

बिना टिकट यात्रा करने वाले लोगो के बीच  मचा रहा हडकंप,,



सज्जन कुमार गर्ग 
जमालपुर।मालदा मंडल रेल प्रबंधक सह एमएलडीटी  विकास चौबे की निगरानी में मिशन*सुधार'* के तहत 
मालदा मंडल के विभिन्न स्टेशनों पर  पर लगातार विशेष टिकट जांच अभियान चलाया जा रहा है,इसी कड़ी में साहिबगंज-भागलपुर     -किऊल  रेलखंड के बीच विशेष टिकट चेकिंग अभियान चलाया गया है। इस दौरान उप मुख्य वाणिज्यिक प्रबंधक/सिस्टम पूर्वी रेलवे, गोरा बोस,सहायक वाणिज्यिक प्रबंधक 1.मालदा, विजय सिंह, वाणिज्यिक निरीक्षक/भागलपुर, फूल कुमार शर्मा,वाणिज्यिक निरीक्षक मुख्यालय एमएलडीटी, प्रणय कुमार सुधांशु आर्य,टीटीई और आरपीएफ कर्मियों केसाथ अन्य पदाधिकारी शामिल थें।
जाएं टीम ने बताया कि अभियान के दौरान बिना टिकट यात्रा करने वाले 362 यात्रियों अनियमित टिकट यात्रा  के साथ-साथ इधर-उधर थूकने,
गंदगी फैलाने के मामलों का पता चला और जुर्माने के रूप में 1,85. 990/- रुपये* की राशि वसूल की गई।वाणिज्यिक निरीक्षक मुख्यालय एमएलडीटी, प्रणय कुमार बिहार कि
विशेष टिकट चेकिंग अभियान के दौरान सही यात्रा टिकट लेकर यात्रा करने वाले लोगो को प्रोत्साहित किया है।उन्होनें बताया कि टिकट चेकिंग अभियान की वजह से साहिबगंज, मिर्जाचौकी,पीरपैंती,शिवनारायणपुर कहलगांव,भागलपुर,जमालपुर, अभयपुर आदि स्टेशनों पर विंडो टिकट बिक्री में लगभग 30% की उल्लेखनीय वृद्धि देखी जा रही हैं।
उनहोनें कहा कि मालदा डिवीजन सभी यात्रियों को सुरक्षित यात्रा अनुभव प्रदान करने की अपनी प्रतिबद्धता दोहराता हैऔर यात्रियों से अपील कराता हैं कि यात्रा टिकट लेकर ही ट्रेन में सफर करें, बताया कि रेल मंडल क्षेत्र में टिकट चेकिंग अभियान जारी रहेगा। दुसरी ओर बिना टिकट यात्रा करने वाले लोगो के बीच हडकंप मचा रहा,वही कई लोगो  ने टिकट बुकिंग काउंटर से टिकट खरीद कर यात्रा करते दिखाई दिए।

Post a Comment

0 Comments