बोकारो परिसदन का डीसी सह डीईओ ने किया निरीक्षण
=======================
संबंधित एजेंसी को कार्य में एकरूपता लाने का दिया निर्देश
=======================
नियमित फ्लोर की साफ – सफाई का संबंधित को दिया निर्देश, नजारत उप समाहर्ता को सुनिश्चित कराने को कहा
=======================
बोकारो परिसदन का शुक्रवार को उपायुक्त (डीसी) सह जिला निर्वाचन पदाधिकारी (डीईओ) श्रीमती विजया जाधव ने निरिक्षण किया। मौके पर सहायक निर्वाची पदाधिकारी सह अपर समाहर्ता मो. मुमताज अंसारी, जिला नजारत उप समाहर्ता श्री सदानंद महतो, प्रेक्षक कोषांग के समन्वय पदाधिकारी श्री रवि कुमार सिंह, सहयोगी पदाधिकारी श्री शक्ति कुमार, मीडिया कोषांग के प्रभारी पदाधिकारी अविनाश कुमार समेत अन्य उपस्थित थे।
डीसी सह डीईओ ने क्रमवार बोकारो परिसदन में चल रहें कार्यों का जायजा लिया। टीम ने परिसदन में संबंधित एजेंसी द्वारा किए जा रहे कार्यों को देखा गया। परिसदन की साज – सज्जा के लिए लगाएं गए फोटो फ्रेम, पर्दों, गमलों आदि को एकरूपता के अनुरूप संबंधित एजेंसी को सुनिश्चित करने को कहा। वहीं, परिसदन के सभी कमरों/रसोई घर/फ्लोर एरिया आदि की नियमित साफ – सफाई का निर्देश दिया। इस कार्य को निष्पादित कर रहे एजेंसी को बेहतर से कार्य/दायित्वों को निष्पादन करने को कहा। मौके पर उपस्थित जिला नजारत उप समाहर्ता को निगरानी करते हुए इसे सुनिश्चित कराने का निर्देश दिया।
वहीं, इस दौरान परिसदन में संचालित प्रेक्षक कोषांग, प्रेक्षकों कोषांग के कार्यालय/उपलब्ध संसाधनों का भी जायजा लिया। प्रेक्षक कोषांग के समन्वय पदाधिकारी को भारत निर्वाचन आयोग द्वारा प्रतिनियुक्त प्रेक्षकों के लिए कमरों का आवंटन, परिवहन, सुरक्षा आदि की व्यवस्था ससमय सुनिश्चित कराने का निर्देश दिया। मौके पर डीसी सह डीईओ ने कई दिशा – निर्देश उपस्थित पदाधिकारियों को दिया और ससमय कार्य पूरा करने को कहा।
0 Comments