Translate

डीईओ सह डीसी के निर्देश पर डीएमओ ने चलकरी में चलाया छापेमारी अभियान

डीईओ सह डीसी के निर्देश पर डीएमओ ने चलकरी में चलाया छापेमारी अभियान

========================

मौके से टीम ने 04 टन कोयला खनिज को किया जब्त,पेटरवार थाने में दर्ज कराई प्राथमिकी

========================

सीसीएल बी एंड के एरिया अंतर्गत चलकरी के झुंझको तथा कानीडीह में रैट होल माइनिंग माध्यम से अवैध खनन का मामला

========================

डीईओ सह डीसी श्रीमती विजया जाधव के निर्देश पर जिला खनन पदाधिकारी (डीएमओ) श्री रवि कुमार सिंह समेत उनके टीम ने मेसर्स सीसीएल बी एंड के एरिया के अंतर्गत चलकरी में छापेमारी अभियान चलाया। टीम ने क्षेत्र में अनाधिकृत रूप से रैट होल माइनिंग (RAT Hole Mining) के विरुद्ध कई स्थानों पर छापेमारी की। 

इस दौरान टीम ने लगभग 04 टन कोयला खनिज जब्त किया है। डीएमओ एवं उनके टीम द्वारा पेटरवार थाने में प्राथमिकी दर्ज करने की कार्यवाही की जा रही है। जिला खनन पदाधिकारी ने ऐसे सभी सुरंगों का डोजरिंग करने का निर्देश महाप्रबंधक बी एंड के एरिया को दिया है। 

छापेमारी अभियान में जिला खनन पधाधिकारी के अलावा खान निरीक्षक, थाना प्रभारी, संबंधित क्षेत्र के क्षेत्रीय सुरक्षा पदाधिकारी बी एंड के एरिया, सी आइ एस एफ एवं स्थानीय पुलिस के जवान शामिल थे। 

Post a Comment

0 Comments