गिरिडीह पहुंची गांडेय की इंडी गठबंधन प्रत्याशी कल्पना सोरेन, किया झामुमो कार्यकर्ता से सीधा संवाद।
गिरिडीह ----- इंडी गठबंधन के गांडेय उप चुनाव की भावी प्रत्याशी और पूर्व सीएम हेमंत सोरेन की पत्नी कल्पना सोरेन के नाम का एलान भले न हुआ है । लेकिन उपचुनाव में कल्पना सोरेन का हालिया तूफानी दौरे ने उनके राजनीति दुश्मनों को अहसास करा दिया कि वो अकेले ही चुनाव बिशात के लिए काफी है । लिहाजा, हालिया चुनावी दौरे के चंद दिनों बाद ही कल्पना सोरेन मंगलवार को गिरिडीह पहुंची । इस दौरान उत्सव उपवन में गांडेय और गिरिडीह के 35 पंचायत के इंडी गठबंधन के कार्यकताओं से संवाद कायम की और कार्यकर्ताओ के सुझाव सुनी । संवाद के बाद सासद डा सरफराज अहमद ने बताया कि इस सीधे संवाद के जरिए कार्यकर्ताओ मे चुनाव मे जीत को लेकर जोश भरने का कार्य किया गया है तथा सभी कार्यकर्ता भी खासे उत्साहित है । इस मौके पर डा सरफराज अहमद, गिरिडीह सदर विधायक सुद्विय कुमार सोनू, जेएमएम जिला अध्यक्ष संजय सिंह, महालाल सोरेन, प्रमिला मेहरा, हिंगामुनी समेत जेएमएम के कई नेता और कार्यकर्ता शामिल हुए ।
0 Comments