चुनाव का पर्व,देश का गर्व... को उत्सव की तरह मनाएं,सभी मतदान करें
=======================
विभिन्न कोल पट्टा क्षेत्र में भी हुआ मतदाता जागरूकता कार्यक्रम, सीसीएल ढोरी माइंस क्षेत्र के कर्मियों/मतदाताओं के बीच मतदाता जागरूकता कार्यक्रम में शामिल हुए स्वीप नोडल श्री प्रभाष दत्ता, जिला खनन पदाधिकारी श्री रवि कुमार, प्रभारी पदाधिकारी श्री शक्ति कुमार व अन्य
=======================
स्वीप कोषांग अंतर्गत सभी प्रखंडों में मतदाता जागरूकता कार्यक्रम का हुआ आयोजन, नगर निगम क्षेत्र चास, नगर परिषद फुसरो, कौशल विकास केंद्र, सीएस कार्यालय सभागार आदि में हुआ कार्यक्रम का आयोजन
=======================
जिले में मतदान प्रतिशत को बढ़ाने को लेकर स्वीप कोषांग द्वारा नियमित मतदाता जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है। जिला प्रशासन कोई मतदाता छूटे नहीं... को लक्ष्य बनाकर काम रही है। इसी क्रम में गुरुवार को जिले के सभी खनन पट्टा क्षेत्र में मतदाता जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। मुख्य कार्यक्रम सेंट्रल कोल्डफिल्ड लिमिटेड (सीसीएल) ढ़ोरी माइंस क्षेत्र में आयोजित किया गया। जिसमें स्वीप के नोडल पदाधिकारी श्री प्रभाष दत्ता, जिला खनन पदाधिकारी श्री रवि कुमार, प्रभारी पदाधिकारी श्री शक्ति कुमार, अंचलाधिकारी बेरमो श्री संजीत कुमार,कार्यपालक पदाधिकारी फुसरो श्री गोपेश कुमार समेत सीसीएल के अधिकारी/कर्मी आदि उपस्थित थे।
मौके पर अपने संबोधन में स्वीप के नोडल पदाधिकारी श्री प्रभाष दत्ता ने कहा कि लोकसभा आम चुनाव 2024 को लेकर तिथियां घोषित हो गई है। बोकारो जिले में मतदान आगामी 25 मई 2024 को निर्धारित है। चुनाव का पर्व,देश का गर्व है, उन्होंने चुनाव को उत्सव के तरह मनाने को कहा। लोकतंत्र की मजबूती को लेकर सभी अपने मतदान केंद्र में जाकर अपने मताधिकार का इस्तेमाल करें। अगर अभी भी किसी कारण से किसी का मतदाता सूची में नाम दर्ज नहीं है,तो वह अपने बीएलओ या आनलाइन माध्यम (वोटर हेल्पलाइन एप,#VSP PORTAL (वोटर सर्विस पोर्टल) https://voters.eci.gov.in) से मतदाता सूची में नाम जोड़ने के लिए आवेदन करें। आवेदन करने की आखिरी तिथि 26 अप्रैल 2024 है।
मौके पर जिला खनन पदाधिकारी श्री रवि कुमार सिंह एवं स्वीप कोषांग के प्रभारी पदाधिकारी श्री शक्ति कुमार ने बताया कि मतदान करने के लिए मतदाता को फोटो युक्त पहचान पत्र (ईपीक) प्रस्तुत करना होता है। यादि किसी कारणवश मतदाता मतदान केंद्र में ईपीक प्रस्तुत नहीं कर पाते हैं तो ऐसी स्थिति में मतदाता वैकल्पिक फोटो युक्त पहचान पत्र दिखाकर अपने मताधिकार का इस्तेमाल कर सकता हैं।
भारत निर्वाचन आयोग द्वारा मतदान के लिए ईपीक के अलावा 12 अन्य वैकल्पिक दस्तावेज को मान्य किया गया है। इसमें पासपोर्ट, ड्राइविग लाइसेंस, राज्य या केंद्र सरकार सार्वजनिक क्षेत्र के उपक्रमों/पब्लिक लिमिटेड कंपनियों द्वारा अपने कर्मचारियों को जारी किए गए फोटोयुक्त सेवा पहचान पत्र, बैंकों या डाकघरों द्वारा जारी की गई फोटोयुक्त पासबुक, पेन कार्ड, राष्ट्रीय जनसंख्या रजिस्टर (एनपीआर) द्वारा जारी किए गए कार्ड, मनरेगा जॉब कार्ड, स्वास्थ्य बीमा स्मार्ट कार्ड (श्रम मंत्रालय), फोटोयुक्त पेंशन दस्तावेज,आधार कार्ड,सांसद/विधायक पार्षद को जारी कार्ड एवं विशिष्ट दिव्यांगता पहचान पत्र (यूडीआइडी) शामिल है।
मौके पर सभी को स्वयं मतदान करने एवं दूसरों को भी मतदान करने के लिए प्रेरित करने को लेकर मतदाता प्रतिज्ञा दिलाया गया।
उधर, जिले के सभी प्रखंडों/नगर निगम क्षेत्र/नगर परिषद क्षेत्र में भी विभिन्न विभागों द्वारा मतदाता जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। चास नगर निगम द्वारा क्षेत्र के विभिन्न वार्ड, सर्वोदय नगर के आरडब्लयूडी, मध्य विद्यालय चास में मतदाता जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। साथ ही, शहर क्षेत्र में संचालित विभिन्न वाहनों में मतदाता जागरूकता संबंधित संदेश का स्टीकर चस्पा किया गया। वहीं, फुसरो नगर परिषद द्वारा भी क्षेत्र के विभिन्न वार्डों में मतदाता जागरूकता रैली निकाली गई। मतदाताओं को आगामी 25 मई को मतदान करने का अपील किया गया।
श्रम रोजगार प्रशिक्षण एवं कौशल विकास विभाग द्वारा बेरमो स्थित कौशल विकास केंद्र में छात्राओं द्वारा रंगोली बनाकर एवं मेहंदी लगाकर मतदाता जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। छात्रों को अपने अभिभावकों एवं अपने आस -पास के लोगों को मतदान करने के लिए प्रेरित करने को कहा गया। उन्हें स्वयं मतदान करने एवं दूसरों को भी ऐसा करने के लिए प्रेरित करने का प्रतिज्ञा दिलाया गया।
स्वास्थ्य विभाग द्वारा सीएस कार्यालय सभागार में मलेरिया विभाग से संबंधित सभी चिकित्सक पदाधिकारी/कर्मियों के बीच मतदाता जागरूकता कार्यक्रम चलाया गया। मतदाता संदेश से संबंधित स्टीकर सभी को चस्पा किया गया। वहीं, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र नावाडीह समेत अन्य सीएचसी में कार्यरत स्वास्थ्य सहियाओं ने मतदाता जागरूकता रैली निकाली। जहां संबंधित प्रखंड चिकित्सा प्रभारी पदाधिकारी ने सहियाओं एवं अन्य स्वास्थ्य कर्मियों को मतदान करने का प्रतिज्ञा दिलाया गया।
झारखंड स्टेट लाइवलीहूड प्रमोशन सोसाइटी (जेएसएलपीएस) की सखी दीदीओं ने स्लोगन लिखी मेंहदी लगाकर ग्रामीण महिलाओं को अधिक से अधिक मतदान करने का संदेश दिया। मेहंदी से सखी दीदीओं ने अपने हाथों पर मतदान मेरा अधिकार - वोट डालने जाना है, वोट डालने जाना है अपना फर्ज निभाना है,वोट हमारा है अधिकार करें नहीं इसको बेकार आदि का संदेश दिया।
0 Comments