साहयक सुरक्षा आयुक्त के सेवानिवृत्त पर विदाई सह सम्मान समारोह,,
रेल सुरक्षा बल के पदाधिकारियों ने अंग वस्त्र देकर किया स्वागत,
सज्जन कुमार गर्ग
जमालपुर। रेल सुरक्षा बल परिवार जमालपुर के तत्वावधान मे आज केंदीय संस्थान के सभागार मे अशोक कुमार सिंह रेल सुरक्षा बल के साहयक सुरक्षा आयुक्त के सेवानिवृत्त पर स्वागत सह सम्मान समारोह का आयोजन किया गया,समारोह मे कारखाना प्रबंधक सुदर्श विजय,इरीमि के डायरेक्टर तथा श्रीमति सिंह मंचासीन थें,समारोह को संबोधित करते का.प्रबंधक सुदर्शन विजय ने श्री सिंह के कार्यकाल की तारीफ करते हुए कहा कि टीम वर्क कुशलतापूर्वक कार्य किए,वही अपने उदगार व्यक्त करते सुरक्षा आयुक्त अशोक कुमार सिंह ने अपनी जमालपुर पोस्टिंग के समय की चर्चा करते बताया कि एकबार तो जमालपुर की पोस्टिंग सुन घबराहट होने लगी ,लेकिन इस तीन बर्षो के कार्यकाल को पूरे जीवन काल में कभी नहीं भूला पांऊगा यहां केसभी पदाधिकारियों व बल के जवानो, लोगों का अपार सहयोग एवं स्नेह के बल पर मैंने अपना कार्यकाल कुशलतापूर्वक पूरा किया। उन्होने कहा...मै इस पुलिस की खाकी वर्दी को जस की तस बिना दाग केरल दी। इसके पूर्व इंस्पेक्टर मुकेश कुमार सपेट विरेन्द्र कमार सिंह पप्पू कुमार शारदा ,सहित क्षैत्रीय रेल सूरक्षा बल के पदाधिकारी जवान गणमान्य लोगो ने पुष्प गुच्छ फूलमाला पहनाकर व अंग वस्त्र देकर सम्मानित किया। मोके पर सुरक्षा आयुक्त के परिजन मुख्य रूप से मोजूद थें।
0 Comments