■ दिए गए दायित्वों का सही से निष्पादन करेंगे अधिकारीः एसडीओ...
■ जिले के ट्रैफिक व्यवस्था में किया गया बदलाव,ड्रोन कैमरे को लेकर पूरा रूट रहेगा नो फ्लाई जोन
■ चाक-चौबंद रहेगी सुरक्षा व्यवस्था, संबंधित विभागों के वरीय पदाधिकारियों को दिया जरूरी दिशा-निर्देश
■ अपने कार्यालय कक्ष में अनुमंडल पदाधिकारी चास श्री ओम प्रकाश गुप्ता, मुख्यालय डीएसपी श्री पवन कुमार आदि ने की समीक्षा बैठक
■ भारत जोड़ो न्याय यात्रा के तहत पूर्व अध्यक्ष भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस (आइएनसी) श्री राहुल गांधी के बोकारो में प्रस्तावित कार्यक्रम का मामला
================================
बोकारो :- भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस (आइएनसी) पार्टी के पूर्व अध्यक्ष श्री राहुल गांधी के नेतृत्व में भारत जोड़ों न्याय यात्रा के तहत बोकारो में प्रस्तावित कार्यक्रम को लेकर अनुमंडल पदाधिकारी चास श्री ओम प्रकाश गुप्ता ने शनिवार को अपने कार्यालय कक्ष में बैठक की। बैठक में मुख्यालय डीएसपी श्री पवन कुमार, ट्रैफिक डीएसपी श्रीमती पूनम मिंज,चास एसडीपीओ श्री प्रवीण कुमार सिंह, सीआरपीएफ के प्रतिनिधिगण समेत संबंधित विभागों के वरीय पदाधिकारी एवं संबंधित थाना क्षेत्रों के थाना प्रभारी आदि उपस्थित थे।बैठक में क्रमवार अनुमंडल पदाधिकारी चास श्री ओम प्रकाश गुप्ता ने सुरक्षा व्यवस्था को लेकर विभिन्न बिंदुओं पर संबंधित पदाधिकारियों से विस्तार से चर्चा की और जरूरी दिशा-निर्देश दिया। संबंधित विभागों स्वास्थ्य, बिजली, अग्निशमन, नगर निगम चास, परिवहन आदि के पदाधिकारियों को अलग – अलग दायित्वों दिया। कहा कि सभी पदाधिकारी दिए गए दायित्वों/कार्यों का निष्पादन ससमय और सही से पूरा करेंगे। इसमें किसी भी तरह की कोई चूक बर्दाश्त नहीं की जाएगी।
अनुमंडल पदाधिकारी चास ने निर्धारित रूट तेलमच्चो, जोधाडीह मोड़, धर्मशाला मोड़, महावीर चौक, चास चेक पोस्ट, नया मोड़, उकरीद मोड़, सिवनडीह आदि को ड्रोन कैमरों के लिए नो फ्लाई जोन घोषित किया। संबंधित पदाधिकारियों को जरूरी दिशा – निर्देश दिया।
बैठक में उपस्थित मुख्यालय डीएसपी श्री पवन कुमार, एसडीपीओ चास श्री प्रवीण कुमार सिंह ने संबंधित थाना क्षेत्र के थाना प्रभारियों को सुरक्षा व्यवस्था को लेकर पर्याप्त संख्या में सभी चिन्हित स्थलों पर पुरूष/महिला पुलिस बल प्रतिनियुक्त करने को कहा। सभी प्वाइंट्स पर दंडाधिकारी भी प्रतिनियुक्त रहेंगे,पूरे रूट की वीडियोग्राफी कराई जाएगी।
वहीं, अनुमंडल पदाधिकारी चास ने रविवार को यातायात व्यवस्था सुचारू रखने एवं कार्यक्रम को लेकर ट्रैफिक व्यवस्था में बदलाव का निर्णय लिया। उन्होंने ट्रैफिक डीएसपी श्रीमती पुनम मिंज को ट्रैफिक में बदलाव के साथ उसका अनुपालन सुनिश्चित कराने को कहा।
दिनांक 04.02.2024 को जिला अंतर्गत भारत जोड़ो न्याय यात्रा के दौरान समय पूर्वा० 09:00 बजे से अप0 16:00 बजे तक यातायात को सुव्यवस्थित रखने एवं विधि-व्यवस्था के मद्देनजर निम्न व्यवस्था की गई है। :-
तेलमच्चों से जोधाडीह मोड़ की ओर जाने वाले भारी वाहनों का परिचालन वर्जित रहेगा।
तैलगड़िया मोड़ से जोधाडीह मोड़ की ओर जाने वाले भारी वाहनों का परिचालन वर्जित रहेगा।
चन्दनकियारी से जोधाडीह मोड़ की ओर जाने वाले भारी वाहनों का परिचालन वर्जित रहेगा।
पिंड्रजोड़ा से आई०टी०आई० मोड़ की ओर जाने वाले भारी वाहनों का परिचालन वर्जित रहेगा।
आई०टी०आई० मोड़ से जोधाडीह मोड़ जाने वाली भारी वाहनों का परिचालन वर्जित रहेगा।
आई०टी०आई० मोड़ से धर्मशाला मोड़ की ओर आने वाली वाहनों का परिचालन वर्जित रहेगा।
जोधाडीह मोड़ से महावीर चौक की ओर जाने वाली सभी प्रकार के वाहनों का परिचालन वर्जित रहेगा।
धर्मशाला मोड़ से महावीर चौक होते हुए जोधाडीह मोड़ की ओर जाने वाली सभी प्रकार के चार पहिया/तीन पहिया वाहनों का परिचालन वर्जित रहेगा।
धर्मशाला मोड़ से गरगा पुल चास की ओर जाने वाली वाहनों का परिचालन एक लेन में होगा।
कोर्ट मोड से नयामोड़ की ओर जाने वाली सभी प्रकार के चार पहिया/ तीन पहिया वाहनों का परिचालन एक लेन में होगा।
उकरीद मोड़ से बालीडीह की ओर जाने वाली भारी वाहनों का परिचालन वर्जित रहेगा तथा छोटी वाहनों का परिचालन एक लेन में होगा।
बालीडीह से उकरीद मोड की ओर जाने वाली भारी वाहनों को बालीडीह टोल प्लाजा पर रोका जायेगा।
बालीडीह टोल प्लाजा के आगे जरीडीह बाजार जाने वाला रास्ता में सभी प्रकार के वाहनों का परिचालन वर्जित रहेगा।
जरीडीह फोरलेन चौक से जरीडीह बाजार जाने वाली सभी प्रकार के चार पहिया/तीन पहिया वाहनों का परिचालन वर्जित रहेगा।
बांधडीह मोड़ से जरीडीह थाना की ओर जाने वाली सभी प्रकार के चार पहिया/तीन पहिया वाहनों का परिचालन वर्जित रहेगा।
संबंधित थाना प्रभारी अपने-अपने थाना क्षेत्र अन्तर्गत वाहनों को निर्धारित समय एवं स्थल पर रोकना सुनिश्चित करेंगे।
बैठक में जिला जनसंपर्क पदाधिकारी श्री राहुल भारती, चास बीडीओ श्री प्रदीप कुमार, अस्पताल उपाधीक्षक श्री अरविंद कुमार, सहायक जनसंपर्क पदाधिकारी अविनाश कुमार, अग्निशमन पदाधिकारी, चास थाना, माराफारी थाना, बीएस सिटी थाना, बालीडीह थाना, सेक्टर 12 थाना के थाना प्रभारी आदि उपस्थित थे।
इससे पूर्व,अनुमंडल पदाधिकारी चास ने कांग्रेस पार्टी जिलाध्यक्ष श्री उमेश प्रसाद गुप्ता,पार्टी नेता प्रमोद कुमार आदि के साथ कार्यक्रम को लेकर बैठक कर जानकारी प्राप्त की।
0 Comments