Translate

♻️ *राँची : नाराज कांग्रेस विधायक दिल्ली रवाना*

♻️ *राँची : नाराज कांग्रेस विधायक दिल्ली रवाना* 

चंपई सोरेन के मंत्रिमंडल विस्तार के बाद कांग्रेस खेमे में गहरी नाराजगी देखी जा रही है। कांग्रेस के 10 विधायक आज आला कमान से अपनी बातों को अवगत कराने के लिए दिल्ली रवाना हो गए हैं.जबकि दो विधायक कल दिल्ली पहुंचेंगे. दिल्ली जाने से पहले रांची एयरपोर्ट के लिए जा रहे कांग्रेस विधायक अनूप सिंह ने कहा कि सभी 12 विधायकों ने एक मत होकर अपनी बातों को सीनियर लीडर्स के सामने रख दिया है। पार्टी में आस्था रखते हुए वह कल दिल्ली में अपनी बातों को रखेंगे। मंत्रिमंडल विस्तार के संबंध में नाराजगी के सवाल पर अनूप सिंह ने कहा कि बसंत सोरेन ने उनसे मुलाकात की है। और सभी बातों को गंभीरता से समझा और सुना है। जबकि कांग्रेस विधायक इरफान अंसारी ने साफ कर दिया कि वर्तमान टीम से वह चुनाव नहीं जीतने वाले हैं। जनता में गहरी नाराजगी है। सभी बातों से आला कमान को अवगत करा दिया जाएगा।

Post a Comment

0 Comments