लोक सभा आम निर्वाचन 2024 को अधिसूचना जल्द,,
जिला निर्वाचन पदाधिकारीनें मान्यता प्राप्त राजनीतिक दलों केप्रतिनिधियों के साथ की बैठक,,
सज्जन कुमार गर्ग
मुंगेर। आगामी लोक सभा आम निर्वाचन 2024 के संदर्भ में आज जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिलाधिकारी अवनीश कुमार सिंह ने अपने कार्यालय कक्ष में मान्यता प्राप्त सभी राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों के साथ बैठक की। जिला निर्वाचन पदाधिकारी श्री सिंह ने कहा कि आगामी लोक सभा आम निर्वाचन 2024 के लिए शीघ्र ही अधिसूचना एवं कार्यक्रम भारत निर्वाचन आयोग द्वारा जारी किए जाएंगे।इसके पूर्व मुंगेर एवं जमुई लोक सभा क्षेत्र के निर्वाचन की पूर्व तैयारियां के लिए जिला प्रशासन क्रियाशील है।उन्होनें जानकारी देते हुए कहा कि मुंगेर जिलांतर्गत तीन विधान सभा क्षेत्र तारापुर, मुंगेर सदर एवं जमालपुर विधान सभा क्षेत्र क्रमशः 340, 347 एवं 345 कुल 1032 मतदान केंद्र हैं,जहां 1500 मतदाता से अधिक होने पर सहायक मतदान केंद्र बनाएं जाएंगे।मतदाता सूची के संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम के तहत मतदाता सूची को अंतिम रूप दे दिया गया है,फिर भी नामांकन के दस दिन पूर्व तक यदि किसी का नाम छूट गया है तो उसका नाम मतदाता सूची में दर्ज कराया जा सकता है। उन्होंने कहा कि निर्वाचन की अधिसूचना जारी होते ही आदर्श आचार संहिता प्रभावी हो जाती है, आप सभी राजनीतिक दल आदर्श आचार संहिता से अवगत हैं और आशा है कि इसका अनुपालन निर्वाचन आयोग के दिशा निर्देशों के अनुरूप करेंगे।उन्होंने बताया कि मुंगेर लोक सभा क्षेत्र के लिए आरडी एंड डीजे काॅलेज में वज्रगृह बनाया गया है,वहीं मुंगेर जिला के जमुई लोकसभा क्षेत्र के मतदान केंद्रों के लिए आरएस काॅलेज तारापुर में वज्रगृह बनाया गया है। निर्वाचन प्रक्रिया के अंतर्गत ईवीएम से संबंधित कमीशनिंग एवं रैंडमाइजेशन प्रक्रिया में राजनीतिक दलों के प्रतिनिधि की सहभागिता रहेगी। चुनाव की प्रक्रिया को पारदर्शी एवं निष्पक्ष कराने के लिए कटिबद्ध हैं।
राजनीतिक दलों के स्तर पर कोई भी निर्वाचन संबंधी समस्याओं की जानकारी प्राप्त होने पर उसका यथाशीघ्र निराकरण किया जाएगा। आयोग के दिशा निर्देश के आलोक में बाल श्रम, प्लास्टिक का प्रयोग को प्रतिबंधित किया गया है। इकोफ्रेंडली माहौल में निर्वाचन प्रक्रियाओं को संपन्न कराने की आप सभी से अपेक्षा है। वोटर हेल्प लाइन एप के संबंध में जानकारी देते हुए जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने कहा कि यह काफी उपयोगी है, मतदाताओं को भी अपने स्तर से इसकी जानकारी दें।बैठक में उप विकास आयुक्त अजीत कुमार सिंह,उप निर्वाचन पदाधिकारी राजीव कुमार,सदर अनुमंडल पदाधिकारी शैलेंद्र कुमार एवं मान्यता प्राप्त राजनीतिक दलों के प्रतिनिधि के रूप में भाजपा के अंजू भारद्वाज, जदयू के विमलेंदू राय,राजद के त्रिलोकी नारायण,लोजपा (रा) प्रमोद पासवान,राष्ट्रीय लोक जन शक्ति पार्टी के अमित कुमार,आम आदमी पार्टी के दिनेश कुमार,कम्यूनिष्ट पार्टी आफ इंडिया (एम) के अमिय कुमार सिन्हा आदि उपस्थित थे।
0 Comments