Translate

देशी पिस्टल और जिंदा गोली के समेत अपराधी गिरफ्तार, बड़ी घटना को अंजाम देने की फिराक मे था अपराधी।

देशी पिस्टल और जिंदा गोली के समेत अपराधी गिरफ्तार, बड़ी घटना को अंजाम देने की फिराक मे था अपराधी। 

गिरिडीह ----- गिरिडीह पुलिस को देशी पिस्टल और दो पीस जिंदा कारतूस और पांच गोली के साथ एक अपराधी को गिरफ्तार करने में सफलता मिली है । गिरफ्तार अपराधी गावां थाना क्षेत्र के चिहुटिया का रहने वाला मुकेश कुमार यादव तथा मुकेश को गावां पुलिस ने क्षेत्र के चिहुटिया के पास से गिरफ्तार किया है । उक्त आशय की जानकारी गिरिडीह एसपी दीपक कुमार शर्मा ने प्रेसवार्ता कर दी । बताया कि गावां थाना पुलिस को सूचना मिली थी कि एक अपराधी अपने साथ पिस्टल ओर गोली के साथ चिहुटिया में सरस्वती पूजा के प्रतिमा विसर्जन जुलूस में शामिल होकर किसी बड़ी घटना को अंजाम देने की योजना बना रहा है । इसी सूचना के बाद गावां थाना प्रभारी सन्नी सुप्रभात के नेतृत्व में टीम ने छापेमारी कर अपराधी को पिस्टल और कारतूस के साथ रंगेहाथ गिरफ्तार कर लिया । एसपी श्री शर्मा ने बताया की मुकेश कुमार यादव नामक अपराधी की गिरफ्तारी के बाद एक बड़ी घटना घटित होने से पुलिस ने रोक लिया और क्षेत्र में शांतिपूर्ण माहौल में सरस्वती पूजा प्रतिमा का विसर्जन किया गया । पुलिस टीम में पुअनि दीपक कुमार, प्रवेश चौधरी, सअनि संजीव कुमार पाल, विश्वजीत झा, सुरेश मंडल और आलोक मिंज शामिल थे ।

Post a Comment

0 Comments