Translate

भारत सरकार द्वारा संचालित इंस्पायर अवार्ड मानक 2023/24 में पेटरवार प्रखंड अंतर्गत झारखंड पब्लिक स्कूल चापी के तीन छात्रों लक्ष्मी कुमारी वर्ग अष्टम, योगेश कुमार गुप्ता वर्ग अष्टम, एवं साहिल कुमार यादव सप्तम को अवार्ड दिया गया ।

मो० शबा की रिपोर्ट 

तेनुघाट ---- भारत सरकार द्वारा संचालित इंस्पायर अवार्ड मानक 2023/24 में पेटरवार प्रखंड अंतर्गत झारखंड पब्लिक स्कूल चापी के तीन छात्रों लक्ष्मी कुमारी वर्ग अष्टम, योगेश कुमार गुप्ता वर्ग अष्टम, एवं साहिल कुमार यादव सप्तम को अवार्ड दिया गया । बताते चले की लक्ष्मी कुमारी जो ओवरलोड व्हीकल रेसिस्टेंस सिस्टम ऑफ ब्रिज, योगेश कुमार गुप्ता ने पावर जनरेटिंग ऑफ शू और साहिल कुमार यादव ने व्हीकल एक्सिडेंट प्रिनेंशन पर अपना अपना संकल्पना प्रस्तुत किया था । इसके बाद तीनों का अगले पड़ाव के लिए भी चयन किया गया है । भारत सरकार की ओर से संकल्पना आधारित नमूना पेश करने के लिए प्रोत्साहन राशि भी उपलब्ध कराई थी । उक्त बातें कि जानकारी देते हुए स्कूल के सचिव दिनेश महतो एवं प्रधानाध्यापक सुरेश यादव ने सभी अभिभावकों एवं विज्ञान विभाग के शिक्षक प्रभात कुमार, गोवर्धन रविदास एवं नीतू कुमारी तथा सभी सहयोगी शिक्षक मिथिलेश कुमार दास, अजय कुमार शर्मा, नरेश रविदास, सत्य कुमारी, शीला कुमारी, आनंद कुमार सिंह, चंद्रदेव सिंह, गौरव कुमार, देवेंद्र शर्मा, आकांक्षा कुमारी, राखी कुमारी, साथ ही सभी सहयोगी कमी कंदर्प कुमार प्रसाद, रविंद्र नायक, प्रदीप नायक, प्रदीप घासी, सुंदरी देवी को भी हार्दिक शुभकामनाएं दिए तथा चयन छात्र छात्राओं को पुष्प कुछ देकर सम्मानित उनके माता-पिता को उपस्थिति में किया गया । साथ ही साथ ही उनके उज्जवल भविष्य की कामना भी किया ।

Post a Comment

0 Comments