गिरिडीह उसरी बचाव अभियान का काम अब धरातल पर दिखने लगा है छिलका डेम के नापी के लिए नदी में लधु सिंचाई प्रमंडल के अधिकारी का हुआ आगमन।
सदर विधायक,गिरिडीह उपायुक्त और सीसीएल जीएम का का पहल सराहनीय - राजेश सिन्हा, राम जी यादव और आलोक मिश्रा ने कहा।
उसरी को साफ रखने हेतु जागरूकता के लिए 25 फरवरी को उसरी नदी में होगी पद यात्रा और सभा आम और खास लोगो के साथ कई प्रतिनिधि को किया जाएगा आमंत्रित।
गिरिडीह ---- उसरी बचाव अभियान अब धरातल पर भी दिखने लगा है, लघु सिंचाई प्रमंडल गिरिडीह के अधिकारियों ने की उसरी छिलका डेम के लिए फिलहाल दो जगह नापी किया है । जबकि एक जगह और मापी होगी इसकी संभावना है, तीन जगह की नापी का प्रावधान है ।गिरिडीह सदर विधायक सुदिब्य सोनू, सीसीएल जीएम बासब चौधरी और उपायुक्त के पहल पर कार्य अब आगे बढ़ने लगा है । आज सदर विधायक के पहल पर लघु सिंचाई विभाग प्रमंडल के कार्यालय अभियंता श्री चंद्र शेखर, कनिय अभियंता कामेश्वर सिन्हा, जूनियर इंजीनियर दशरथ शर्मा आदि की टीम दोपहर शास्त्री नगर अमित बरदियार घाट पहुंचे और छिलका डेम के लिए नापी किया और फिर अपना अनुभव शेयर कर आगे अरगाघाट उसरी पुल निकल के निचे भी छिलका के लिए नापी किया है ।
उन्होंने कहा की उसरी नदी में जो छिलका बनेगा वह उड़ीसा में जैसा बन रहा है वैसा बनेगा, पानी सभी जगह स्टोर रहेगा, छिलका डेम में लोहे का एक छोटा गेट रहेगा जो पानी भरने से ओटोमेटिक खुल जायेगा और कचड़ा के साथ वह साफ भी हो जायेगा । उन्होंने कहा जो छिलका डेम यहां बनेगा वह झारखंड में पहली बार बनने वाला छिलका पुल होगा, जिससे लाखो को राहत मिलेगी पर्यावरण को बढ़ावा मिलेगा ।
सदर विधायक ने उसरी बचाव अभियान के पूरे टीम से कहा था कि जल्द उसरी बचाव अभियान कि टीम के मांगों को पूरा किया जाएगा । विभागीय बैठक जारी है, शहरी क्षेत्र को जल्द राहत मिलेगी, अच्छी पहल के लिए उसरी बचाव अभियान के टीम को बधाई बहुत पहले से दिया है ।
इधर उसरी बचाव अभियान के संयोजक टीम, कोर कमिटी की टीम और उसरी बचाव अभियान के लोकल कमिटी के सदस्य राजेश सिन्हा, राम जी यादव, आलोक मिश्रा, रितेश सराक, योगेश मरिक, सुरेश कुमार, सुमित कुमार, पंकज कुमार वही अरगाघाट में भरत मिश्रा, राजीव सिंह, मधु राव, शिवशंकर साहू, तिरू यादव, संदीप यादव आदि मौजूद थे ।
राजेश सिन्हा और रामजी यादव ने कहा कि गिरिडीह के उसरी नदी के बचाव के लिए पिछले दस साल से पहल चल रही थी । अब सपना साकार होते दिख रहा है, इसमें सभी गिरिडीह वासियों का मोरल सपोर्ट रहा है ।उन्होंने कहा कि सदर विधायक का त्वरित कार्य, सीसीएल जीएम का सकारात्मक पहल और उपायुक्त का दिशा निर्देश भी काफी महत्व रखता है । वही अभियान के आलोक मिश्रा और रितेश सराक ने कहा कि उसरी का कार्य ऐतिहासिक है । आम और खास लोगो का सहयोग मिला है, इसके लिए उन्होंने विभाग और आम लोगो को बधाई दी है ।
0 Comments