Translate

बालू लूट, ओवरलोड ट्रैक्टर, सरकार को कैसे राजस्व का नुकसान दिया जा रहा हैं और संबंधित विभाग चुप्पी साधे हुए हैं सहित अन्य मामले पर झारखंड के धनबाद जिला के निरसा से खास रिर्पोट* बालू घाट वाले और ट्रैक्टर मालीक संयुक्त रूप।

बालू लूट, ओवरलोड ट्रैक्टर, सरकार को कैसे राजस्व का नुकसान दिया जा रहा हैं और संबंधित विभाग चुप्पी साधे हुए हैं सहित अन्य मामले पर झारखंड के धनबाद जिला के निरसा से खास रिर्पोट* बालू घाट वाले और ट्रैक्टर मालीक संयुक्त रूप।                                                                           से सांठगाठ कर बालू की लूट कर रहे हैं। बालू कारोबारी और ट्रैक्टर वाले सुबह में एक वैध चालान कटवाते हैं। कटे हुए चलान पर  दिन भर एक ट्रैक्टर लगभग बीस टिप बालू की ढुलाई करते है। बालू की लूट डुमरकुंडा घाट पर मची हुई है। अंचलाधिकारी महोदय के द्वारा तीन ओवरलोड ट्रैक्टर पकड़े गये ।  12 सीएफटी बालू एवं ट्रैक्टर में ओवरलोड धुलाई करने से झारखंड सरकार खनन विभाग को  राजस्व की भारी नुकसान हो रहा है। लगभग सभी बालू लदे ट्रैक्टरों का यही हाल है, जो ओवरलोड बालू लेकर जाया गया करते हैं। इस तरह से बालू घाट में ठेकेदार द्वारा बालू
की लूट मचाई जा रही है, जिससे सरकार की राजस्व की नुकसान हो रहा है। साथ ही दुमुर कुंडा का बालू घाट का बालू लुट कि चरम सीमा पर है। देश रक्षक विचार मंच ने बालू लूट पर रोकथाम लगाने का आग्रह किया ।ईडी, खनन विभाग, उपायुक्त, सीओ, डीएसपी से कारवाई की मांग की है।

Post a Comment

0 Comments