पुंदाग में शहीद शेख भिखारी व टिकैत उमराव शहादत दिवस का आयोजन
अमर शहीद शेख़ भिखारी समारोह समिति पुंदाग द्वारा शहादत दिवस के अवसर पर कार्यक्रम का आयोजन किया गया
मुख्य अतिथि हुसैन खान रांची महानगर कांग्रेस अल्पसंख्यक अध्यक्ष और उद्घाटनकर्ता भरत तिवारी वरिष्ठ समाजसेवी, अतिथि मजहर हुसैन पुंदाग समाजसेवी कार्यक्रम का उद्घाटन किया! शहीद शेख भिखारी तथा शहीद टिकैत उमराव को श्रद्धांजलि दी गईं जिसके बाद शाम को कवाली कार्यक्रम हुआ जिसमे मसहूर कवाल सुल्तान नाज़ा मुंबई एवम शाहीन सबा भारती नागपुर ने सबका मन मोह लिया! कार्यक्रम की अध्यक्षता सदारत तौकीर आलम ने किया
समारोह स्थल में मेला और बच्चो के लिए झूलों भी लगाया गया जिसमे बच्चो ने खूब मस्ती किया
समारोह को सफल बनाने में नेजाम मस्तान बाबा, बिन्दे मुंडा, एनामुल हक, कुदूस अंसारी,मोबिन अंसारी,अफरोज अंसारी,खुर्शीद अंसारी, जुल्फाम अंसारी,सरताज अंसारी, मुस्तफा अंसारी, रोशन अंसारी, इमरान अंसारी कांग्रेस नेता,शमशाद अंसारी गुलज़ार अहमद, इमरान अर्श,तौफीक आलम, एजाज अंसारी, मुर्तुजा अंसारी की अहम भूमिका निभाई यह जानकारी मीडिया प्रभारी तौसीफ खान ने दी!
0 Comments