Translate

रेल पुलिस अधीक्षक ने पुलिस पदाधिकारी के साथ की समीक्षा बैठक, कहा,, आयोघ्या जाने वाले श्रद्धालुओं को नहीं हो परेशानी रखें ख्याल,,,

रेल पुलिस अधीक्षक ने पुलिस पदाधिकारी के साथ की समीक्षा बैठक, कहा,, आयोघ्या जाने वाले श्रद्धालुओं को नहीं हो परेशानी रखें  ख्याल,,, 


सज्जन कुमार गर्ग 
जमालपुर। रेल पुलिस अधीक्षक रमण चौधरी की अध्यक्षता में आज राम मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा समारोह को लेकर रेल सुरक्षा बल,राजकीय रेल थाना तथा स्टेशन प्रशासन के साथ संयुक्त बैठक आयोजित की गई। बैठक में  रेल पुलिस अधीक्षक रमण चौधरी ने  बताया कि आगामी22 जनवरी को पूर्व निर्धारित श्रीराम मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा समारोह में देश भर के विभिन्न शहरों से काफी संख्या में श्रद्धालुओं के भाग लेने  की संभावना हैं,उन्होनें इस अवसर पर भीड़ प्रवंधन एवं सुरक्षा व्यवस्था के संबंध में गहन चर्चा की गई, पुलिस अधीक्षक ने कहा कि रेल  दुघर्टना होने पर आरपीएफ जीआरपी तथा रेल प्रशासन द्वारा की जाने वाली निरोधात्म कारवाई के संबंध में विस्तृत चर्चा के उपरांत जल्द ही तिथि निर्धारित कर जमालपुर रेलवे स्टेशन पर मार्ग डील किया जाएगा। उन्होंने बताया कि रेल जिला जामलपुर के सभी स्टेशनों में पर सीसीटीवी कैमरे और लाईट की समुचित व्यवस्था किए जाने का निर्देश देते हुए कहा कि जहां कैमरे उपलब्ध नही है उन स्थलो को चिह्नित कर जल्द अग्रतर कारवाई करें, उन्होंने सभी स्टेशनों के प्रवेश और निकास द्वार पर विशेष चौकसी रखे जाने का निर्देश दिए।बैठक में स्टेशन प्रबंधक राहुल कुमार,रेल सुरक्षा बल के सुरक्षा आयुक्त अशोक सिंह,इंस्पेकटर मुकेश कुमार सपेट,रेल पुलिस उपाधीक्षक मनीष आनंद,,थाना के इंस्पेक्टर  मनोज कुमार,थानाध्यक्ष राज किशोर पासवान सहित अन्य पुलिस पदाधिकारी मौजूद थे।

Post a Comment

0 Comments