Translate

तेनुघाट डैम में नौका विहार का लुत्फ उठाते हुए सैलानी, आने वाले नए साल के स्वागत एवं पुराने साल को गुड बाय करने को लेकर बेकरार है लोग ।

मो० शबा की रिपोर्ट 

तेनुघाट ---- तेनुघाट डैम में नौका विहार का लुत्फ उठाते हुए सैलानी, आने वाले नए साल के स्वागत एवं पुराने साल को गुड बाय करने को लेकर बेकरार है लोग । तेनु डैम में पिकनिक मनाने वालों की तांता लगा हुआ है । सबसे ज्यादा नौका विहार के पास भीड़ भाड़ दिखाई दे रहा है । तेनुघाट डैम में तीन मोटर बोट है जिसमे एक हाई स्पीड और दो सामान्य बोट है, दो बोट पर्यटन विभाग से प्राप्त हुआ है तथा एक बोट फिशरी बिभाग से प्राप्त है । तथा दर्जनों नाव भी डैम में उपलब्ध है । सैलानी यहां पर पहुंच कर नाव का आंनद उठाते हुए नजर आ रहे हैं । यहां पर पहुंचने का डैम का अदभुत नजारा देख लोग मोहित हो जाते हैं । मालूम हो कि तेनुघाट डैम एशिया का सबसे बड़ा मिट्टी का डैम है । जैसा कि जनप्रतिनिधि के द्वारा जानकारी मिला है कि बहुत ही जल्द तेनुघाट डैम को पर्यटन स्थल घोषित किया जाएगा ।