धरने स्थल पर पंहुची बेटे की माँ, सरकार से की जल्द मांग पूरी करने की मांग।
मो० शबा की रिपोर्ट
तेनुघाट ---- बेरमो जिला मांग को लेकर 26वां दिन भी धरना प्रदर्शन जारी रहा । तेनुघाट स्थित अनुमंडल कार्यालय के समीप बेरमो जिला बनाओ संघर्ष समिति के बैनर तले इस कड़कड़ाती ठण्ड मे धरने पर बैठे समिति के संयोजक संतोष नायक को आज उनकी माँ सावित्री देवी भी अपने बेटे की जायज मांग का समर्थन धरना स्थल पहुँच कर दिया । वही उन्होंने कहा की मेरा बेटा इस कड़कड़ाती ठण्ड मे जिस तरह से धरने पर बैठा उसे देख कर किसी भी माँ का दिल पिघल जायेगा । लेकिन सरकार की कानो पर जू तक नहीं रेंग रही है । वहीं उन्होंने बताया की जिला कि मांग करते करते अब हमलोग बूढ़े हो चुके है । मुझे अपने बेटे पर गर्व महसूस हो रहा है की वो अपने घर-परिवार, समाज और अपने व्यवसाय को छोड़ कर 26 दिन से इस कड़कड़ाती ठण्ड मे बेरमो को जिला बनाने की मांग को लेकर बैठा हुआ है और समाज के हर वर्ग का समर्थन मिल रहा है । वहीं धरने पर बैठे संतोष नायक ने कहा की अब मेरी माँ धरने पर आ गई है तो अब जिला बन कर ही रहेगा, माँ की शक्ति के आगे देवता भी नतमस्तक हो जाते है तो सरकार क्या है । वही बेरमो जिला बनाओ संघर्ष समिति के अध्यक्ष कामेश्वर मिश्रा, सचिव वकील प्रसाद महतो, अधिवक्ता राकेश कुमार सिन्हा, शालीग्राम प्रसाद और मुकेश कुमार भी धरने स्थल पर डटे हुऐ है ।
0 Comments