मो० शबा की रिपोर्ट
तेनुघाट --- तेनुघाट डैम में नए वर्ष के अवसर पर लगने वाला मेला का उद्घाटन गोमिया विधायक डॉक्टर लंबोदर महतो के द्वारा किया गया । उद्घाटन करते हुए श्री महतो ने कहा कि तेनुघाट में लगने वाला मेला जो प्रत्येक वर्ष लगता है वह इस वर्ष भी लगा है । निश्चित रूप से यहां पर मेला लगने से आसपास के क्षेत्र के लोगों के मनोरंजन का अच्छा साधन है । यहां पर आसपास के क्षेत्र के साथ-साथ बाहर से भी लोग आते हैं और नए वर्ष का भरपूर आनंद उठाते हैं । बहुत जल्द तेनुघाट डैम को भी पतरातू डैम की तरह पर्यटन स्थल के रूप में विकास किया जाएगा । इस दिशा में कई सकारात्मक पहल किए जा रहे हैं । अभी पर्यटन विभाग के तत्वाधान में शीघ्र तेनुघाट डैम को पतरातू डैम की तरह विकसित किया जाएगा । इसके लिए करोड़ों की लागत का प्राक्कलन तैयार हो चुका है । हम लोग 2024 में हर हालत में पर्यटक स्थल के जो भी महत्वपूर्ण योजनाएं हैं उसकी स्वीकृत करने का कार्य कर रहे हैं । जिससे तेनुघाट डैम को पर्यटक स्थल घोषित किया जा सके । आगे बताया कि तेनूघाट जेल रोड से तेनूघाट चौक तक रोड का काम के लिए भेजा गया प्रस्ताव पास हो गया है और बहुत जल्द यहां काम शुरु होगा । इस अवसर पर विधायक प्रतिनिधि राजेश कुमार, जिप सदस्य माला कुमारी, तेनुघाट मुखिया नीलम श्रीवास्तव, रघुवंश मणि सिंह, वीरेंद्र प्रसाद, मुन्ना श्रीवास्तव, सुभाष कटरियार, मिथिलेश कुमार सहित कई लोग मौजूद थे ।
0 Comments