Translate

जमालपुर में ट्राफिक पुलिस उपाधीक्षक ने चलाया जागरूकता व चैकिंग अभियान ,,पुलिस के चढा हत्थें बाइक सवार,,,दस हजार रुपए वसुलें गए जुर्माना

जमालपुर में ट्राफिक पुलिस उपाधीक्षक ने चलाया जागरूकता व चैकिंग अभियान ,,पुलिस के चढा हत्थें बाइक सवार,,,दस हजार रुपए वसुलें गए जुर्माना
सज्जन कुमार गर्ग 
जमालपुर।जमालपुर शहर में आज यातायात नियंत्रण को ले कर ट्रैफिक पुलिस उपाधीक्षक प्रभात रंजन  के नेतृत्व में वाहन चेकिंग व जागरूकता अभियान चलाया गया इस दौरान मुख्य जुबली बेल चौक पर पुलिस टीम ने मोर्चा थामते ही हर ओर बिना हेलमेट के वाहन चालकों के बीच खलबली मच गई कई लोगों ने तो रास्ता बदल लिया तो कई बिना हेलमेट के भाग रहे लोगों को पुलिस जवानों ने खदेड़ कर पकड़ा और जुर्माना की राशि वसूल कर छोड़ा गया चेकिंग को लेकर सुबह से ही भागों रे भागों पकड़ो का खेल ट्रैफिक पुलिस और वाहन चालकों के बीच चलता रहा, चैकिंग के दौरान दस हजार रुपए नकद वसूला गया वही एक स्थानीय चर्चित नेता सहित कई लोगों को आगे से ट्रैफिक नियम का शत प्रतिशत पालन करने की हिदायत देते हुए छोड़ दिया गया, चैकिंग अभियान में ट्रैफिक थाना प्रभारी गौरव कुमार आरक्षी प्रंशात कुमार, रमेश चौधरी,संतोष कुमार,सौरभ कुमार,सोनी कुमारी शामिल थें, ट्रैफिक थाना प्रभारी गौरव कुमार ने चैकिंग अभियान के दौरान सड़क किनारे बैंक होटल ओर दुकानों के सामने इधर उधर बाइक लगाने  वाले को भी भड़काते हुए कहा कि इधर उधर सड़क पर बाइक लगाने से जाम की स्थिति बनी रहती हैं, ट्रैफिक पुलिस उपाधीक्षक प्रभात रंजन ने जमालपुर में जागरूकता व वाहन चेकिंग अभियान के दौरान  संवाददाता से रूबरू होते हुए कहा कि आज जमालपुर में जागरूकता व वाहन चेकिंग अभियान चलाया गया इस दौरान बिना हेलमेट के मोटरसाइकिल बाइक चालको से लगभग दस हजार रुपए जुर्माना वसूला गया तो कई को ट्रैफिक नियम का पालन करने की हिदायत के साथ छोड़ा गया उन्होने बताया वाहन चालकों को नव बर्ष की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि वाहन चलाने के समय हेलमेट जरुर पहने,ओर सुरक्षित यात्रा करें उन्होंने सख्त लहजे में कहा कि हेलमेट साथ है लेकिन बाइक चलाने के समय लगाते नहीं है ऐसे लोगों बक्सा नहीं जाएगा।इस बीच उन्होंने साइबर अपराध के संबंध में लोगों को जानकारी  देते हुए डीएसपी श्री रंजन ने विशेष कर युवाओं से कहा कि कभी भी किसी के बहकावे व लालच में ना आए और किसी के कहने पर लिंक शेयर ना करे साथ ही नये नंबर आने पर कभी भी विडीयो कालिंग से  बात नहीं करें वरना  आप साइबर ठगी के शिकार हो जाएगें उन्होनें साइबर थाना का नंबर ओर व्टसएप नंबर देते हुए कहा कि सहायता के लिए नंबर डायल करें उन्होंने साइबर अपराध की विस्तार से जानकारी देते हुए लोगों को जागरूक किया गया।इसके पूर्व ईस्ट कोलानी क्षेत्र  चर्च सड़क मार्ग के साथ ही आर्दश थाना के सामने चर्च मार्ग पर जागरूकता अभियान चलाया गया।

Post a Comment

0 Comments