सज्जन कुमार गर्ग
जमालपुर।ईसाई धर्मावलंबीयों
सबसे बड़े त्यौहार क्रिसमस के अवसर पर लौहनगरी जमालपुर के तमाम गिरजा घरों में उत्सवी माहौल की धूम मची रही, त्यौहार को लेकर कई गिरजा घरों में श्रद्धालुओं द्वारा आर्टिफिशियल चरणी अर्थात गौशाला का निर्माण किया गया इसी गौशाला में प्रभु यीशु का आगमन होगा तो कई गिरजा घरों में झांकियां भी तैयार की गई थी, समुदाय के लोग अपने घरों को भी आकर्षित ढंग से सजा रखे थे जहां विभिन्न धार्मिक अनुष्ठान संपन्न किए गए ईसाई समुदाय के लोगों में क्रिसमस को लेकर काफी उत्साहित थें, गौरतलब हैं कि लौहनगरी जमालपुर में चार गिरजाघर है जिसकी स्थापना 18वीं और 19वीं सदी के पूर्व में की गई थी।जमालपुर मुंगेर मुख्य सड़क मार्ग पर संत पॉल्स चर्च अवस्थित है वही ईस्ट कॉलोनी क्षेत्र में तीन गिरजाघर है. संत मैरिज चर्च हैं संत जोसेफ चर्च
के अलावा वेप्ट ईस्ट यूनियन चर्च भी स्थितहै।आज लोगों को फादर एंड्रीयू राजा ने प्रार्थना कराई उन्होंने कहा कि पारंपरिक रूप से त्योहार मनाया गया इस दौरान विश्व शांति सुख समृद्धि अमन चैन की प्रभु यीशु से प्रार्थना की गई। मौके पर सेक्रेटरी मनोज एंड्रियास जेवियर जोसेफात के अलावा महिला संघ की सुधा टोप्पो और युवक संघ के अचल बैक सहित काफी संख्या में लोग मौजूद थें इस दौरान समारोह में ट्रैफिक पुलिस उपाधीक्षक प्रभात रंजन प्रखंड विकास पदाधिकारी नंदकिशोर सीटों को सम्मानित किया गया। दुसरी और जमालपुर रेलवे स्टेशन भवन को भी झालर से सजाया गया हैं।
0 Comments