वीर बाल दिवस के रूप में मना चार साहिबजादों का शहादत दिवस गिरिडीह गुरूद्वारा में
गिरिडीह ---- पूर्व मुख्यमंत्री बाबूलाल मरांडी समेत कई गणमान्य लोग शामिल हुए, कहा चार सहिबजादों की शहादत को देश कभी नहीं भुला सकता । वीर बाल दिवस के रूप में सिक्खों के दसवें गुरू गुरूगोबिंद सिंह जी के चार साहिब जादे साहब अजीत सिंह, साहब जुझार सिंह, साहब जोरावर सिंह, साहब फतेह सिंह के शहादत दिवस को बड़े ही श्रद्धापूर्वक स्टेशन रोड स्थित गिरिडीह गुरूद्वारा गुरू सिंह सभा के तत्वाधान मे मनाया गया । इस कार्यक्रम में झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री सह भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी, पूर्व विधायक निर्भय शाहाबादी, जमुआ विधायक केदार हाजरा समेत कई गणमान्य लोग शामिल हुए । इस कार्यक्रम को लेकर 21 दिसम्बर से लेकर 26 दिसम्बर तक गुरूद्वारे में छोटे-छोटे सिक्ख बच्चों के बीच प्रतियोगिता का आयोजन किया गया था । जिसमें चार साहिबजादों की जीवनी पर आधारित बच्चों ने कविता व कीर्तन किया । गोरतलब है कि कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पिछले वर्ष 26 दिसंबर चार साहिबजादों के शहादत दिवस को वीर बाल दिवस के रूप में मनाने की अपील राज्य सरकारों से की थी । इसी के उपलक्ष्य में वीर बाल दिवस गुरूद्वारों में मनाया गया । इस दौरान देहरादून के रागी जत्था भाई हरप्रित सिंह ने अगर न होते गुरू गोबिंद सिंह, सुन्नत होती सबकी समेत कई कीर्तन प्रस्तुत किए । जिसे सुनकर उपस्थित सात संगत निहाल हो गई । कार्यक्रम के दौरान भाजपा प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी ने प्रतियोगिता में शामिल होने वाले बच्चों को सम्मानित किया । वहीं गुरूद्वारा गुरू सिंह सभा के प्रधान डाॅ गुणवंत सिंह मोंगिया के द्वारा भाजपा प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी व अन्य अतिथियों को सिरोपा देकर सम्मानित किया । कार्यक्रम के बारे में जानकारी देते हुए भाई हरप्रित सिंह ने बताया कि जब मुगल शासक ने सिक्खों को धर्म परिवर्तन करने के लिए कहा और जब धर्म परिवर्तन से इंकार किया गया तो उन्हें कई तरह की यातनाएं दी गई तो धर्म की रक्षा के लिए गुरू गोबिंद सिंह ने अपने चारों पुत्रों को खो दिया । लेकिन मुगल शासक के समक्ष नहीं झुके। भाजपा प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी ने कहा कि आने वाले युवा पीढ़ी को सिक्ख समुदाय के त्याग और बलिदान की जानकारी होनी चाहिए । मौके पर अमरजीत सिंह सलूजा, परमजीत सिंह दुआ, नरेन्द्र सिंह, शम्मी चरणजीत सिंह सलूजा, सतविंदर सिंह सलूजा, हरेन्द्र सिंह सलूजा, त्रिलोचन सिंह सलूजा, भूपेन्द्र सिंह, अजींदर सिंह चावला, पूर्व विधायक लक्ष्मण स्वर्णकार, भाजपा नगर अध्यक्ष हरमिंदर सिंह बग्गा, जिला महामंत्री संदीप डंगाईच, सुनील पासवान, प्रकाश सेठ, सुभाष चंद्र सिन्हा, दिनेश यादव, संजीत सिंह पप्पू, डाॅ विद्याभूषण, गुरू भेज सिंह कालरा, गोविंद तुरी, शालिनी वैश्कियार, संजू सिंह, रंजीत बर्णवाल समेत कई लोग शामिल हुए ।
0 Comments