Translate

लौहनगरी जमालपुर में निकली श्रीराम मंदिर के निमित्त अक्षत कलश शोभायात्रा,, स्वयं सेवक घर घर पहुंचाएगें पूजित अक्षत साथ ही करेंगे आमंत्रित,,

लौहनगरी जमालपुर में निकली  श्रीराम मंदिर के निमित्त अक्षत कलश शोभायात्रा,, स्वयं सेवक घर घर पहुंचाएगें पूजित अक्षत साथ ही करेंगे आमंत्रित,,              
सज्जन कुमार गर्ग 

जमालपुर। लौहनगरी जमालपुर शहर के मुख्य बाजार स्थित श्री योगमाया बड़ी दुर्गा उदासीन आश्रम परिसर से आज ढोल बाजे के साथ आज अक्षत कलश शोभायात्रा निकाली गई जहां शोभायात्रा नगर भ्रमण करते हुए सभी वार्डो के मंदिरो में पहुंचाई गयी, शोभायात्रा में शामिल श्रद्धालु सर पर पूजित अक्षत कलश लिए श्रीयोग माया बड़ी दुर्गा स्थान से शनि मंदिर होकर गुजरे ओर जुबली बेल चौक स्थित बजरंग बली मंदिर पहुंचे जहां मत्था टेका प्रणाम कर स्टेशन रोड से आगे बढ़ते गए वही साथ चल रहे कार्यक्रर्ता ढोल बाजे की थाप पर झूमते नाचते रहे इस दौरान जय श्री राम के जयकारे भी गूंजते रहे, शोभायात्रा में 
 विश्व हिन्दू परिषद,बजरंग दल,राष्ट्रीय स्वयंसेवक आदि के कार्यकर्ताओं की शामिल थे।इसके पूर्व आश्रम में बैठक में उपस्थित  वक्ताओं ने बताया कि श्री राम जन्म भूमि पर नूतन श्री राम मंदिर में रामलला के प्राण प्रतिष्ठा को लेकर हर घर पूजित अक्षत को पहुंचाए जाने के साथ ही निमंत्रण भी दिया जाना है इस क्रम में आज श्री योग माया बड़ी दुर्गा उदासीन आश्रम से पूजित अक्षत कलश को वार्ड से आए स्वंय सेवक को विधिवत सौंपा गया,इस दौरान पूरा वातावरण भक्तिमय बना रहा जहां जय श्री राम,जय श्री राम के जयकारे  गूंजते, बैठक में बताया गया कि अक्षत कलश को श्रद्धालुओं के दर्शन के लिए अपने  वार्डो के मठ मंदिरों में रखा जाना है जहां नियमित रूप से आरती पूजन किया जाएगा उन्होंने कहा कि आगामी एक जनवरी से स्वयं सेवक गण टोली बनाकर घर-घर अक्षत वितरण करेंगे  साथ ही अयोघ्या में श्रीराम जन्मभूमि पर नूतन श्रीराम मंदिर के दर्शन हेतु लोगों आमंत्रित भी करेंगे,बैठक में बताया गया कि  गया कि प्राण प्रतिष्ठा के दिन मंदिर के साथ ही लोगों के घरों में कम-से-कम पांच दीपक सजाए जाय ओरदीपावली मनाई जाएगी, वही  प्राण प्रतिष्ठा के एक घंटे पूर्व सेअपने अपने घरों के आसपास सामुहिक रूप से या निकट के मठ मंदिरों में भजन कीर्तन श्रीराम जय राम जय जय राम नाम का जाप व कीर्तन किया जाना हैं, मौके पर महंत डा मनोहर दास उदासीन, महंत नरसिंह दास,संत विवेकानंद चंद्रशेखर खेतान, राहुल, गुलशन, शंकर,विक्की सहित अन्य मौजूद थें उन्होंने बताया कि अयोध्या से संपूर्ण भारत केहर घर तक पूजित अक्षत पहुंचाया जा रहा हैं इसी क्रम में जमालपुर आश्रम में भी अक्षत कलश को श्रद्धालुओं के दर्शन के लिए मंदिर में रखा गया था। बैठक में बताया गया कि 22जनवरी को श्रीराम मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा समारोह कावीडियो कॉन्फ्रेसिंग केमाध्यम से सीधा प्रसारण रामभक्तों व श्रद्धालुओं को दिखाया जाएगा,इस अवसर पर मठ मंदिरों के आलावा पूर्व निर्धारित सभी पंचायत वार्ड के गली मोहल्लों में वीडियो कॉन्फ्रेसिंग के माध्यम से श्रद्धालुगण सामुहिक रूप से श्रीराम मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा समारोह का सीधा प्रसारण देखेंगे, समारोह को लेकर विशेष व्यवस्था की जा रही हैं, बताया कि श्रीयोग माया बड़ी दुर्गा स्थान उदासीन आश्रम में भी श्रीराम मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा समारोह का सीधा प्रसारण देखने की तैयारियां की जा रही हैं।वही संघ्या समय दीपक प्रज्ज्वलित कर सजाए जाएंगे और दीपावली का जश्न मनाया जाएगा,इस के उपरांत  केन्द्रीय संगठन से सुचना प्राप्त होने पर 22 जनवरी के उपरांत रामभक्त की टोलियां अयोघ्या दर्शन को जाएंगी।बैठक में बताया निर्देश दिए गए हैं कि उपयुक्त कार्यक्रम के दौरान आम लोगों को आवागमन में कोई दिक्कत नहीं हो इसका विशेष ख्याल रखा जाना हैं।

Post a Comment

0 Comments