Translate

बेरमो जिला बनाओ संघर्ष समिति के तत्वाधान मे आयोजित अनिश्चितकालीन धरना के 22वें दिन जारी रहने के बाद सरकार के द्वारा किसी प्रकार की पहल नहीं किए जाने के कारण आज अधिवक्ता संघ अध्यक्ष कामेश्वर मिश्रा के अध्यक्षता मे बैठक की गई ।

तेनुघाट अधिवक्ता संघ अध्यक्ष कामेश्वर मिश्रा की अध्यक्षता में हुई बैठक। 

मो० शबा की रिपोर्ट 

तेनुघाट ---- बेरमो जिला बनाओ संघर्ष समिति के तत्वाधान मे आयोजित अनिश्चितकालीन धरना के 22वें दिन जारी रहने के बाद सरकार के द्वारा किसी प्रकार की पहल नहीं किए जाने के कारण आज अधिवक्ता संघ अध्यक्ष कामेश्वर मिश्रा के अध्यक्षता मे बैठक की गई । जिसमें अधिवक्ता संघ के सदस्य बैठक मे उपस्थित होकर अपने अपने विचार दिया की बेरमो को जिला का दर्जा कैसे मिले । वही अधिवक्ता संघ के महासचिव वकील प्रसाद ने बताया की जब बेरमो जिला की सभी अहर्ता रखता है तो फिर सरकार इस पर विचार क्यों नहीं करती है । इससे छोटे -छोटे अनुमंडल जिला बन गया है ।जबकि बेरमो मे सभी प्रकार की खनिज सम्पदा भरा पड़ा है । वहीं संघ के अध्यक्ष कामेश्वर मिश्रा ने कहा की गाँधी वादी तरीके से सरकार यदि हमरी मांग को अमल मे नहीं लाई है तो आंदोलन का स्वरूप उग्र होगा और हम अपनी हक़ की लड़ाई सरकार से छीन कर लेंगे । अधिवक्ता राम बल्लभ महतो ने कहा कि धरने के 22वें दिन जारी रहने के वावजूद भी सरकार के द्वारा पहल नहीं किया गया ऐसी स्थिति मे हमरे आंदोलन का स्वरूप भी उग्र होगा और अपना हक़ सरकार से छीन कर लेगे । जिस प्रकार देश को आजादी दिलाने में नरम दल और गरम दल दोनों की भूमिका रही। उसी प्रकार हम लोग चुपचाप धरना प्रदर्शन पर बैठे हैं लेकिन अगर जरुरत पड़ी तो आंदोलन करने को तैयार हैं । बैठक को महादेव राम, सुभाष कटरियार, शिव कुमार प्रसाद वर्मा, जय प्रकाश तिवारी आदि ने भी संबोधित किया । बैठक में अशोक पाठक, आनद श्रीवास्तव, वकील महतो, रमेंद्र कुमार, धर्मवीर कुमार जायसवाल, रवींद्र नाथ बोस, अवयव, राकेश कुमार, शिव कुमार प्रसाद वर्मा, अनील कुमार राजू, प्रताप कुमार, बालेश्वर महतो, संजय कश्यप, मो मोजिबुल अंसारी, पुनीत लाल प्रजापति, बीरेंद्र प्रसाद, नरेश चंद्र ठाकुर सहित उपस्थित सभी माननीय सदस्यों ने अपनी पूर्ण समर्थन बेरमो को जिला बनाने में दिया ।

Post a Comment

0 Comments