मो० शबा की रिपोर्ट
तेनुघाट ---- आने वाले नए वर्ष 2024 के स्वागत के लिए तेनुघाट डैम सज धज कर तैयार है । तेनु डैम का मनोरम दृश्य में चार चांद लगा रही है मेला समिति के लोग नए वर्ष की तैयारी में जुटे हुए हैं । 25 दिसम्बर 2023 से 20 जनवरी 2024 तक मेला का आयोजन किया गया है । जिसमे विभिन्न प्रकार के झूला, ड्रैगन, मिक्की माउस सहित विभिन्न प्रकार खाने का व्यंजन से भरा पिज्जा, बर्गर, आइसक्रीम सहित अन्य कई दुकान लगे हुए है । सज धज कर पुरा डैम मनभावन दृश्य प्रकट कर रही है ।एशिया महादेश के सबसे बड़ी मिट्टी के डैम प्रकृतिक के गोद में बसी उत्तम दृश्य को दर्शाती है । यह स्थल जहां दूर दूर से विभिन्न जिलों से सैलानी घूमने एवं पिकनिक मनाने के लिए यहां आते हैं ।
0 Comments