बेंगाबाद से दो साईबर अपराधी चढे पुलिस के हतथे किया गया गिरफ्तार।
गिरिडीह ---- गिरिडीह पुलिस अधीक्षक को गुप्त सूचना प्राप्त हुई थी की बेगाबाद थाना क्षेत्र के ग्राम महदईया में कुछ साइबर अपराधी लोगों से ठगी कर रहे है । सूचना के आधार पर पुलिस उपाधीक्षक साइबर संदीप सुमन के नेतृत्व में टीम गठित कर पुअनि गौरव कुमार, सअनि संजय मुख्यिार, साकेत वर्मा, जितेन्द्र नाथ महतो के सहयोग से छापामारी किया गया । जिसमें दो साइबर अपराधी को गिरफ्तार किया गया । इस संर्दभ में साईबर थाना काड सं -34/2023 दर्ज किया गया हैं । गिरफ्तार अभियुक्तों में छोटू मण्डल एवं दूसरा अजय मण्डल जो महदईया थाना-बेगाबाद जिला-गिरिडीह का निवासी हैं।गिरफ्तार अपराधियों के पास से 02 मोबाईल फोन, 04 सिम कार्ड बरामद किया गया । जबकि गिरफ्तार अभियुक्तो ने अपने स्वीकारोक्ति बयान में बताया कि वे साइबर ठगी करने हेतु गर्भवती महिलाओं के मो नं पर कॉल कर उन्हें मातृत्व लाभ राशि के रूप में 6300 रूपये दिलाने का झांसा देकर रिमोर्ट एक्सेस ऐप Alpemix/Any Desk/Team viewer आदि का लिंक भेजकर इंस्टॉल करवा कर ठगी करते थे ।
0 Comments