भाजपा जिला कार्यालय गिरिडीह में संपन्न हुआ भाजपा का एकदिवसीय पंचायत प्रशिक्षण शिविर
पूर्व मुख्यमंत्री बाबूलाल मरांडी रहे मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद
गिरिडीह --- गिरिडीह के पचंबा के हरिचक स्थित गिरिडीह भारतीय जनता पार्टी जिला कार्यालय मे भारतीय जनता पार्टी का एकदिवसीय पंचायत प्रतिनिधियो का प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया गया । इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के तौर पर झारखंड सुबे के पूर्व मुख्यमंत्री बाबूलाल मरांडी मौजूद थे । प्रशिक्षण शिविर का उद्घाटन विधिवत रूप से पूर्व मुख्यमंत्री बाबूलाल मरांडी के द्वारा किया गया । इस एक दिवसीय प्रशिक्षण शिविर में अपने संबोधन के दौरान श्री मरांडी ने पंचायत प्रतिनिधियों को जनता के बीच सीधे जाने की बात कही तथा उन्हें कहा कि वह जाकर हर एक पंचायत में भारतीय जनता पार्टी की केंद्र सरकार द्वारा की गई उपलब्धियां के बारे में जनता को बताएं । इस एकदिवसीय प्रशिक्षण शिविर में 110 पंचायत के प्रतिनिधि गण मौजूद थे । इस मौके पर अन्य उपस्थित गण मान्यो ने भी अपने विचार व्यक्त किये तथा मुख्य अतिथि के वक्तव्य को ध्यान पूर्वक सुना । इस मौके पर जमुआ के विधायक केदार हाजरा, पूर्व सांसद गिरिडीह रविंद्र कुमार पांडे, पूर्व विधायक गिरिडीह निर्भय कुमार शाहाबादी, जिला अध्यक्ष महादेव दुबे, अधिवक्ता चुन्नू कांत, कोडरमा सांसद प्रतिनिधि दिनेश प्रसाद यादव, भाजपा नेता नुनु लाल मरांडी, विनय सिंह, दिलीप वर्मा, यदुनंदन पाठक सहीत कई गण मान्य नेतागण मौजूद थे ।
0 Comments