श्री गुरु नानक देव जी के प्रकाश पर्व को लेकर गिरिडीह शहर में भी निकाली गई आकर्षक शोभा यात्रा
गिरिडीह ---- सिखों के प्रथम गुरु एवं सभी धर्म के सर्वमान्य संत एवं पीर कहे जाने वाले गुरु नानक देव जी के प्रकाश पर्व को लेकर श्री गुरु सिंह सभा गिरिडीह के तत्वाधान में मुख्य गुरुद्वारा गिरिडीह से आकर्षक शोभा यात्रा निकाली गई । इस शोभा यात्रा में बड़ी संख्या में सिख धर्म के लोगों के अलावा अन्य धर्म के भी लोग शामिल हुए । स्टेशन रोड स्थित मुख्य गुरुद्वारे से निकली यह शोभा यात्रा बड़ा चौक, गांधी चौक, अग्रसेन चौक, मुस्लिम बाजार, काली बाड़ी, टावर चौक, कचहरी चौक, मकतपुर चौक होते हुए वापस स्टेशन रोड स्थित मुख्य गुरुद्वारा पहुंची । इस मौके पर श्री गुरु ग्रंथ साहिब की पालकी को भी काफी आकर्षक ढंग से सजाया गया था तथा निरंतर प्रसाद का वितरण किया जा रहा था जिसका ग्रहण बड़ी संख्या में लोगों ने किया । वही आकर्षक बंद लाइटिंग तथा गुरु नानक विद्यालय के बच्चों द्वारा इस शोभा यात्रा में रैली भी निकल गई थी । वही पंज प्यारे तथा निशान साहब को लेकर सिख श्रद्धालु काफी आकर्षक नजर आ रहे थे । लगातार उन पर फूल बरसा की जा रही थी । वही शोभा यात्रा के आगे आगे श्रद्धालुओं द्वारा निरंतर पानी का छिड़काव साफ सफाई की जा रही थी। इस मौके पर जगह-जगह श्रद्धालुओं द्वारा तथा राजनीतिक दलों के नेता गणों द्वारा शोभा यात्रा का स्वागत भव्य रूप से किया गया तथा शोभा यात्रा में शामिल श्रद्धालुओं के लिए फल अल्पाहार आदि की व्यवस्था भी की गई थी । इस शोभा यात्रा कार्यक्रम को सफल बनाने में श्री गुरु सिंह सभा के प्रधान डॉ गुणवंत सिंह मोंगिया, उप प्रधान परमजीत सिंह दुआ, सचिव चरणजीत सिंह सलूजा, डॉ अमरजीत सिंह सलूजा, सरदार कुंवरजीत सिंह, सरदार नरेंद्र सिंह, शमी ऋषि सलूजा, कुशल सलूजा, राजेंद्र सिंह दुआ, देवेंद्र सिंह, राजेंद्र सिंह सहित कई गणमानों का सराहनीय सहयोग रहा । वही पुलिस प्रशासन द्वारा भी बेहतर व्यवस्था की गई थी ।
0 Comments